बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में महिलाओं ने खेली फूलों की होली, श्याममय हुई राजधानी - Holi

राजधानी पटना में खाटू श्याम महाराज का भव्य रथ यात्रा निकाला गया. जहां पर रंग बिरंगे परिधानों में सजी महिलाएं फूलों की होली खेलती नजर आयी.

खाटू श्याम महाराज

By

Published : Mar 16, 2019, 3:13 PM IST

पटना: होली को लेकर पूरे देश भर में तैयारियां और जश्न का माहौल है. इस दौरान राजधानी पटना में खाटू श्याम महाराज का भव्य रथ यात्रा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर रंग बिरंगे परिधानों में सजी महिलाएं फूलों की होली खेलती नजर आयीं.

राजधानी पटना के श्याम मंदिर द्वारा आयोजित श्याम रथ यात्रा का शनिवार को आयोजन किया गया. जहां पर हजारों की संख्या में श्याम भक्तों का जमावड़ा लगा रहा. यहां सभी लोग होली के रंग में सराबोर दिखे. इस अवसर पर खाटू श्याम महाराज भी रंगों में सराबोर दिखे. उनके भक्त गानों पर झूमते नजर आए. पटना के विभिन्न इलाकों से आज रथयात्रा निकाली गई है जो पटना सिटी श्याम मंदिर में शाम तक जाकर कार्यक्रम को संपन्न करेगी.

खाटू श्याम महाराज

साल भर भक्तों को रहता है इंतजार
भक्तों का कहना है कि इस आयोजन का बेसब्री से हमसबों का इंतजार रहता है. जहां हर कोई आज के दिन श्याम भक्ति में लीन होते हैं. महिलाएं फूलों की होली खेल कर गीत संगीत का आनंद लेती हैं. सभी लोग श्याम महाराज के गीत संगीत में मंत्रमुग्ध रहते हैं,नाचते गाते खाटू श्याम महाराज के प्रेम में रहते हैं. पूरी राजधानी आज श्याममय हो जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details