पटना: राष्ट्रीय कैडेट कोर ने अपनी स्थापना से लेकर आज तक के लंबे सफर में पूरी सजगता, तत्परता और निष्ठा के साथ अपने उद्देश्यों को पूरा करने का प्रयास किया है. ’एकता और अनुशासन’ के आदर्श वाक्य के साथ इक्कीसवीं सदी की चुनौतियों का सामना करने के लिए आगे बढ़ रहा है.ये बातें महामहिम राज्यपाल फागू चौहान ने एनसीसी कैडेट्स के सम्मान में राजभवन परिसर में आयोजित ‘एट होम‘ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही. बिहार-झारखण्ड के ये एनसीसी कैडेट्स नई दिल्ली में आयोजित 74वें गणतंत्र दिवस समारोह के राष्ट्रीय परेड में भाग लेकर लौटे हैं.
यह भी पढ़ेंः caste politics in bihar: जिन महापुरुषों ने आजीवन जात-पात के खिलाफ संघर्ष किया, उनकी भी पहचान एक जाति के नेता के रूप में
एनसीसी युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु तैयारःराज्यपाल ने कहा कि एनसीसी युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु तैयार है. इसके द्वारा दिये जाने वाले संस्थागत प्रशिक्षण में सेना, नौसेना और वायु सेना से संबंधित बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण शामिल है. अपने कैडेट्स में साहस, नेतृत्व तथा खेल व टीम भावना के गुणों को विकसित करने हेतु भी प्रशिक्षण प्रदान करता है. इसके अतिरिक्त एनसीसी कैडेट्स द्वारा सामाजिक हितों के विभिन्न कार्य जैसे- रक्तदान शिविरों का आयोजन, साक्षरता अभियान, दहेज एवं नशा उन्मूलन अभियान तथा कन्या भ्रूण हत्या के प्रति जागरूकता पैदा करना आदि कार्य तत्परतापूर्वक किये जाते हैं.
जागरूकता कार्यक्रम में भाग ले रहा एनसीसी कैडेट्सः वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान, आपदा प्रबंधन, ट्रैफिक कम्युनिटी पुलिसिंग, एचआईवी के प्रति जागरूकता पैदा करने तथा गांवों को अपनाने जैसे कार्यों में भी इनकी सहभागिता रहती है. पटना एवं राज्य के अन्य शहरों में यातायात जागरूकता और प्रबंधन कार्यक्रम में भी एनसीसी कैडेट्स अपना योगदान दे रहे हैं. राज्यपाल ने इस बात पर संतोष और प्रसन्नता व्यक्त की है कि एनसीसी के माध्यम से हमारे देश में ऐसे लाखों युवा तैयार हो रहे हैं, जो राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता, साझी सांस्कृतिक विरासत और संवैधानिक मर्यादाओं के प्रति पूरी तरह निष्ठावान और प्रतिबद्ध हैं.
कैडेट्स को तेजस्वी हाेना चाहिएः उन्होंने कहा कि एनसीसी के कैडेट्स को तेजस्वी एवं ऊर्जावान होना चाहिए. नैतिक एवं चारित्रिक मूल्यों को धारण करते हुए देश के समग्र विकास और एक बेहतर समाज के निर्माण हेतु सतत प्रयत्नशील रहना चाहिए. इस दौरान समारोह में बिहार एवं झारखंड की लोक संस्कृति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये . इस अवसर पर राज्यपाल ने एनसीसी कैडेट्स की साइकिल रैली को झंडी दिखाकर फ्लैग इन किया.
1000 किलोमीटर की साइकिल यात्रा पूरीः 15 जनवरी को एलएस कॉलेज मुजफ्फरपुर से यात्रा शुरू कर 25 कैडेट्स का यह दल इंडो-नेपाल बॉर्डर के विभिन्न स्थलों से होते हुए 1000 किलोमीटर की साइकिल यात्रा पूरी कर आज राजभवन पहुंचा था. राज्यपाल ने इस मेगा साईक्लोथॉन को पुरस्कृत किया. राज्यपाल ने इंटर ग्रुप चैम्पियनशिप ट्रॉफी तथा गवर्नर्स बैनर भी प्रदान किया तथा सांस्कृतिक दल को पुरस्कृत किया. उन्होंने भारत की सैन्य शक्ति के विकास से संबंधित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. इस अवसर पर मंत्री श्री जितेन्द्र कुमार राय, राज्यपाल के प्रधान सचिव श्री रॉबर्ट एल चोंग्थू, झारखंड एवं बिहार सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल विशाल अग्रवाल, एनसीसी बिहार एवं झारखंड के एडीजी मेजर जनरल एएस बजाज सहित कई अधिकारी रहे.