पटनाःबिहार की राजनीति कभी स्थिर नहीं रही है. कब क्या बदलाव हो जाए, यह कहना मुश्किल है. जितना मौसम नहीं बदलता उससे ज्यादा बिहार की राजनीति बदलती है. खासकर सीएम नीतीश कुमार इसमें अव्वल नंबर पर आते हैं. कभी राजद तो कभी NDA में जाने वाले सीएम नीतीश कुमार की भविष्यवाणी की गई है. पटना के ज्योतिषाचार्य मनोज मिश्रा ने साल 2025 तक नीतीश कुमार का भविष्य बताया है.
क्या एनडीए में जाएंगे नीतीश कुमार? 37 साल तक नीतीश कुमार के साथ रहने वाले ललन सिंह ने पार्टी के पद से इस्तीफा दे दिया है. ललन सिंह के इस्तीफा के बाद चर्चा है कि नीतीश कुमार एनडीए में शामिल हो सकते हैं, क्योंकि ललन सिंह के बारे में चर्चा है कि वे तेजस्वी यादव को सीएम बनाने के लिए नीतीश कुमार के कई सारे विधायक को तोड़ने का काम कर रहे थे. भाजपा राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने इसको लेकर बयान दिया है, हालांकि उन्होंने कहा कि भाजपा में नीतीश कुमार के लिए दरवाजे बंद हैं.
'कुंडली में पंच महापुरुष राजयोग':नए साल से पहले बिहार की राजनीति में उठा पटक के बाद 2024 कैसा रहेगा, इसको लेकर पटना के ज्योतिषाचार्य मनोज मिश्रा ने भविष्यवाणी की है. उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर बड़ी बात कही है. मनोज मिश्रा ने बताया कि नीतीश कुमार का जन्म मिथुन लग्न और वृश्चिक राशि में है. उनकी कुंडली में पंच महापुरुष राजयोग लिखा है, जो अपने-आप में बहुत बड़ा है. यानि नीतीश कुमार बड़े पदों पर बने रहेंगे.
'प्रधानमंत्री बनने का कोई योग नहीं': मनोज बताते हैं कि नीतीश कुमार का अभी जो महादशा चल रही है, वह राहु में शुक्र का है. शुक्र राज योग्य है, इसलिए 2025 तक मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे. प्रधानमंत्री पद को लेकर कहा कि पीएम या फिर इंडिया गठबंधन का संयोजक बनना नीतीश कुमार के भाग्य में नहीं है और यह भाग्य धीरे-धीरे कमजोर होते जा रहे हैं. इसका अर्थ है कि नीतीश कुमार केंद्र का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाएंगे.
"नीतीश कुमार अभी कोई फैसला नहीं लेंगे. 2025 तक सीएम पद पर बने रहेंगे. 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद सीएम बड़ा फैसला ले सकते हैं. संभव है कि लालू प्रसाद यादव को छोड़ देंगे. हालांकि नया साल में राहू उन्हें परेशान कर सकते हैं. पीएम या फिर इंडिया गठबंधन का संयोजक बनना भाग्य में नहीं है."-मनोज मिश्रा, ज्योतिषाचार्य, पटना