पटना: बिहार विधानसभा में आयोजित होने वाले शताब्दी समारोह (Centenary Celebrations of Bihar Assembly) में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) शामिल होंगे. राष्ट्रपति के आगमन की तैयारी को लेकर शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में संचालन समिति की बैठक हुई. बैठक के दौरान कार्यक्रम से संबंधित सभी पहलुओं पर गहन समीक्षा की गई और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक निर्देश भी पदाधिकारियों को दिए गए.
यह भी पढ़ें-RJD स्टार प्रचारकों की लिस्ट पर बरसे तेज प्रताप.. पूछा- मां और दीदी का नाम क्यों नहीं?
इस दौरान भवन निर्माण विभाग के सचिव और अभियंताओं द्वारा राष्ट्रपति द्वारा किए जाने वाले शताब्दी स्तंभ के शिलान्यास, इसके डिजाईन और बोधि वृक्ष के पौधरोपण सहित अन्य संबंधित बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई. राष्ट्रपति के सम्मान में विधानसभा अध्यक्ष के सरकारी आवास पर होने वाले रात्रि भोज के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के पहलुओं पर भी कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई. कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद होगी.
बैठक में विधान परिषद के कार्यकारी सभापित अवधेश नारायण सिंह, विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं रेणु देवी, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान सभा के प्रतिनिधि के रूप में मुख्य सचेतक, मुख्य विरोधी दल, बिहार विधानसभा ललित कुमार यादव, त्रिपुरारि शरण, मुख्य सचिव कुमार रवि, भवन निर्माण विभाग के सचिव, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव वंदना प्रेयसी, बिहार विधान सभा के प्रभारी सचिव अनिल कुमार जायसवाल और बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सचिव बिनोद कुमार उपस्थित थे.
बता दें कि बिहार विधानसभा भवन का 100 वर्ष होने पर शताब्दी समारोह का आयोजन किया जा रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 21 अक्टूबर को समारोह की शुरुआत करेंगे. उसी दिन विधानमंडल परिसर में स्मृति स्वरूप शताब्दी स्तंभ का शिलान्यास और बोधि वृक्ष का पौधा लगाएंगे.
यह भी पढ़ें-TET-CTET पास नियोजित शिक्षक को HC से अंतरिम राहत, हेडमास्टर परीक्षा में शामिल होने की मिली अनुमति