बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार बीजेपी कार्यालय में जीत का जश्न शुरू, नेताओं ने खूब लगाए नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे - BJP won in three states

BJP Victory In Three States: चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में से तीन राज्यों में कमल खिला है. दो राज्यों में बीजेपी ने कांग्रेस की सरकार गिराई है, जिसे लेकर पार्टी नेताओं का जोश सातवें आसमान पर है. बिहार बीजेपी कार्यालय में भी जीत का जश्न देखने को मिल रहा है. यहां ढ़ोल नगाड़ों के साथ सभी नेता व कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं और एक दूसरे को मिठाइयां खिला रहे हैं.

बिहार बीजेपी कार्यालय में जीत का जश्न
बिहार बीजेपी कार्यालय में जीत का जश्न

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 3, 2023, 3:42 PM IST

बिहार बीजेपी कार्यालय में जीत का जश्न शुरू

पटना:चार राज्यों की वोट की गिनती हो रही है और बीजेपी उसमें काफी आगे बढ़ गई है. खासकर तीन राज्यों में बीजेपी की सरकार बन रही है, ये साफ हो गया है. इसको लेकर बिहार बीजेपी कार्यालय में भी जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भाजपा प्रदेश कार्यालय में जमा हो रहे हैं और जीत का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं.

मोदी जिंदाबाद के नारों से गूंजा पटना: आपको बता दें कि भाजपा कार्यालय में आए कार्यकर्ता लगातार भाजपा का झंडा लहराते नजर आ रहे हैं. भाजपाईयों का जोश इतना हाई है कि वे हर-हर महादेव और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते थक नहीं रहे. ढ़ोल नगाड़ों के साथ नाचने-गाने का दौर शुरू हो चुका है. सभी एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दे रहे हैं.

बीजेपी कार्यालय पहुंचे लोग: निश्चित तौर पर तीन राज्यों में बीजेपी की शानदार जीत हो रही है और इसको लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी यहां पर पहुंचे हुई हैं. महिलाओं का कहना है कि नरेंद्र मोदी महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रहे हैं, इसलिए देश की महिलाओं ने उन्हें चुना है.

भाजपा नेताओं का जोश हाई: बिहार बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष धर्मशीला गुप्ता ने कहा की बड़ी संख्या में बिहार से भी महिला मोर्चा के सदस्य छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान गई थी. निश्चित तौर पर बहुत बड़ी जीत मिली है. कहा कि यह जीत महिलाओं की जीत है और कहीं ना कहीं देश की जनता ने माना है कि नरेंद्र मोदी की सरकार लगातार गरीब कल्याण के लिए काम कर रही है महिला को आगे बढ़ने का काम कर रही है.

"जनता का आशीर्वाद हमें मिला है. लोगों को देखना चाहिए कि जय श्री राम में कितनी ताकत है, सनातन में कितनी ताकत है. जनता ने यह बात बता दिया है कि 2024 में भी हमारी जीत तय है. और यह परिणाम जो सामने आया है इससे स्पष्ट है कि देश की जनता को नरेंद्र मोदी में विश्वास है और आगे भी नरेंद्र मोदी देश को आगे बढ़ने का काम करेंगे."- धर्मशीला गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी महिला मोर्चा

पढें:'सभी राज्यों में खिलेगा कमल', BJP का दावा, JDU का पलटवार- 'PM मोदी का फर्जी जादू होगा खत्म'

ABOUT THE AUTHOR

...view details