पटनाः बिहार में शराबबंदी है, लेकिन आए दिन शराब बेचने और पीने का मामला सामने आता रहते है. लेकिन ताजा मामला इस कानून को लेकर पुलिस की गंभीर पर सवाल खड़े करने वाला है. दरअसल राजधानी के शास्त्रीनगर थाने के एएसआई, सिपाही सहित एक अन्य के साथ शराब पीते पकड़े गए हैं.
मामला पाटलीपुत्रा थाना क्षेत्र का है. जहां एक खटाल में एएसआई लालू यादव, सिपाही पवन और खटाल मालिक नागेद्र राय शराब पी रहे थे. तभी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
2 लाख रुपये मांग रही थी पुलिस
नागेद्र राय ने बताया कि साजिश के तहत उन्हें फंसाया जा रहा है. पाटलीपुत्रा थाने के दारोगा का ड्राइवर संजय यादव मेरे खटाल के सामने भैंस बांध देता है. हम इसका विरोध करते हैं. इस बात को लेकर हमारी बीच काफी समय से विवाद है. इसी खुन्नस में मुझे फंसाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि रात से हम लोगों को थाने में रखा गया है. छोड़ने के एवज में हम से 2 लाख रुपये की मांग की गई. रुपये देने में हमने असमर्थता जताई तो हमें जेल भेजा जा रहा है.
ग्लास की होगी एफएसएल जांच
वहीं, पाटलीपुत्रा थाने के थानेदार के पी सिंह ने बताया कि पुलिस के ऊपर लगे सारे आरोप बेबुनियाद हैं, वरीय अधिकारी इसकी जांच करवा लें. उन्होंने बताया कि पुलिस को देख इन लोगों ने ग्लास का शराब जमीन पर गिरा दिया. मौके से शराब की बोतल बरामद नहीं हुई है. ग्लास जब्त किया गया है उसमें शराब के अंश हैं. उसका एफएसएल जांच कराया जाएगा.
बताया जा रहा है कि गिरफ्तर शास्त्रीनगर थाने के एएसआई लालू यादव की बेटी की शादी खटाल मालिक नागेद्र राय के बेटे से तय हुई है.