बिहार

bihar

ETV Bharat / state

टीवी मुक्त भारत ही सरकार का मिशन-अश्विनी चौबे

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने सम्राट अशोक ट्रॉपिकल डिजीज सेंटर में अत्याधुनिक दो डिजिटल मोबाइल एयर एम्बुलेंस का उद्घाटन किया. जो पूरे राज्य में टीबी की मुफ्त जांच करेगा.

patna
टीवी मुक्त भारत

By

Published : Dec 7, 2019, 10:01 PM IST

पटनाः सरकार लगातार देश को टीबी मुक्त करने में लगी हुई है. इसी कड़ी में राजधानी के सम्राट अशोक ट्रॉपिकल डिजीज सेंटर में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्वनी चौबे ने अत्याधुनिक दो डिजिटल मोबाइल एयर एम्बुलेंस की शुरुआत की. जिसके बाद उसे गया रवाना कर दिया गया. यह पूरे राज्य में टीबी की मुफ्त जांच करेगा.

टीबी को जड़ से खत्म करना ही सरकार का मिशन
अश्विनी चौबे ने मोबाइल एम्बुलेंस के मशीन का निरीक्षण भी किया. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्वनी चौबे ने कहा कि जिस तरह से हमलोगों ने पोलियो, कालाजार, और डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियों पर सफलता पाई है. उसी तरह से टीबी को जड़ से खत्म किया जाएगा. टीवी मुक्त भारत ही सरकार का मिशन है.

टीवी मुक्त भारत ही सरकार का मिशन

जानलेवा बीमारियों पर शोध जारी
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा कि कि देश में जितनी भी जानलेवा बिमारियां हैं सभी पर शोध किया जा रहा है. इसके लिए सरकार हर तरह से मदद कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details