नई दिल्ली/पटना: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने ईटीवी से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के मामले में भारत दूसरे देशों की तुलना में अच्छी स्थिति में है. दूसरे देशों से आने वाले लोगों के कारण ही भारत में कोरोना वायरस फैला है. करीब 20 लाख प्रवासी मजदूर अलग-अलग राज्यों से अपने गृह राज्यों में गए हैं. वहीं, लगभग कुल 6 लाख प्रवासी मजदूर बिहार में वापस लौटे हैं. इनमें कई मजदूर संक्रमित हैं, जिससे महामारी का प्रसार हुआ है.
अश्विनी चौबे ने कहा कि कोरोना महामारी से हम लोग बेहतर तरीके से लड़ रहे हैं. संक्रमित लोग जल्दी ठीक होने से रिकवरी रेट काफी अच्छा है. महामारी को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय बहुत जागरूक और सजग है. पीएम मोदी के नेतृत्व में हम लोग महामारी से संकल्पित रूप से लड़ रहे हैं. बिहार में आने वाले प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन सेंटर में रखकर उनकी जांच की जा रही है.
'आर्थिक गतिविधियों को शुरू करना बहुत जरूरी'
जानकारी देते हुए आगे उन्होंने बताया कि देश में अब तक लगभग 26 लाख 15 हजार से ज्यादा जांच हो चुकी है. वहीं, बिहार में 53 हजार से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं. जिसके लिए बिहार में 9 लैबों में लगातार जांच का काम जारी है. आर्थिक गतिविधियों को शुरू करना बहुत जरूरी था, इसलिए लॉकडाउन में छूट दी गई है. हालांकि, पीएम मोदी ने इस दौरान भी बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने का सबसे आग्रह किया है.