पटान:लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे दिल्ली रवाना हो गये. दिल्ली जाने से पहले पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यह जीत देश की जनता की जीत है. देश की जनता नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना चाहती है. यही कारण है कि नरेंद्र मोदी को इतना बड़ा जनादेश मिला है.
जनता के लिए करेंगे विकास का कार्य- अश्विनी चौबे
अश्विनी चौबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की तारीफ करते हुए कहा कि इनकी जोड़ी ने एक बार फिर से देश को मजबूत बनाने का बीड़ा उठाया है. निश्चित तौर पर हमलोग जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे और देश का विकास होगा. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि हम लोग चौकीदार हैं, चौकीदार थे और चौकीदार रहेंगे. हमलोगदेश का ऐसी चौकीदारी करेंगे कि कही भी भ्रष्टाचार, चोरी और बेईमानी नहीं होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि जनता ने जितना भरोसा जताया है. हम भी जनता के लिए विकास कार्य करने में उतना ही आगे रहेंगे.
अश्विनी चौबे, केंद्रीय राज्य मंत्री बक्सर सीट से हुए हैं विजयी
आपको बता दें कि अश्विनी चौबे बक्सर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में निर्वाचित हुए हैं. इन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान राबरी देवी पर तंज कस दिया था. उनका बयान विवादों के घेरे में आ गया था. बाद में उन्हें सफाई भी देनी पड़ी थी.