पटना:अफगानिस्तान (Afghanistan) की स्थिति को लेकर भारत चिंतित है. वहीं, इस मामले में तमाम विपक्षी दलों के नेताओं ने चुप्पी साध रखी है. भाजपा ने विपक्ष की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं. केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) ने कहा है कि तालिबान ने बर्बर तरीके से अफगानिस्तान पर कब्जा (Taliban Capture Afghanistan) किया. कांग्रेस और वामपंथी दल इस मामले में चुप क्यों हैं?
यह भी पढ़ें-अफगानिस्तान में कितने बिहारी फंसे हैं? CM नीतीश बोले- 'नहीं पता'
अश्विनी चौबे ने कहा, अफगानिस्तान में आतंकी लोकतंत्र का गला घोंट रहे हैं. इसे किसी भी तरीके से सभ्य समाज बर्दाश्त नहीं कर सकता. कोरोना संकट काल में हमने दूसरे देशों में फंसे लोगों को वापस लाने का काम किया था. अब भी जो भारतीय अफगानिस्तान में फंसे हैं उन्हें वापस लाया जाएगा. यह अंतरराष्ट्रीय मामला है. भारत सरकार की घटनाक्रम पर नजर है. उचित समय पर उचित फैसला लिया जाएगा.'
"अफगानिस्तान में जो कुछ हो रहा है वह बहुत ही दुखद है. कोई भी लोकतांत्रिक देश इस बर्बरता को बर्दाश्त नहीं कर सकता. मैं कांग्रेस और वामपंथी दलों से पूछना चाहता हूं कि वे इस विषय पर मौन क्यों हैं?"-अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री