नई दिल्ली/पटना: बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव है. एनडीए जहां एकजुट दिख रहा है तो दूसरी तरफ महागठबंधन में सीएम कैंडिडेट को लेकर अभी भी विवादों का दौर जारी है. तेजस्वी यादव को महागठबंधन के अन्य दल मुख्यमंत्री उम्मीदवार मानने को तैयार नहीं है और तीसरा मोर्चा बनाने की कोशिश में लगे हैं. इसपर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री और बक्सर से बीजेपी सांसद अश्विनी चौबे ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बिहार को जिस पार्टी ने युवाओं को बेरोजगार बना दिया है, जनता उसे हमेशा बेरोजगार ही रखेगी.
'200 से ज्यादा सीट जीतेगा NDA'
अश्विनी चौबे ने कहा कि बिहार में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में विधानसभा का चुनाव लड़ेगा और 200 से ज्यादा सीट जीतेगा. उन्होंने ये भी कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है. केंद्र सरकार ने भी बिहार के विकास के लिए कई काम किए हैं. बीजेपी सांसद ने कहा कि बिहार की एनडीए की सरकार भी चहुंमुखी विकास कर रही है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के जितने दल हैं उन्हें जनता से कोई मतलब नहीं है. सब स्वार्थ और सत्ता के लिए एकजुट हुए हैं. लेकिन उनमें भी अब झगड़ा शुरू हो गया है. बीजेपी सांसद ने कहा कि चुनाव के बाद महागठबंधन बंगाल की खाड़ी में समा जाएगा.