बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP उम्मीदवारों के बीच नीतीश दरबार में हाजिरी लगाने की मची होड़ - ashwini chaubey

बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह गुरुवार को पहुंचे थे, तो शुक्रवार को दूसरे फायर ब्रांड नेता अश्विनी चौबे और आरके सिंह भी हाजिरी लगाने पहुंचे.

डिजाइन इमेज

By

Published : Mar 29, 2019, 5:20 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों में होड़ लगी है. लोकसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन से पहले बीजेपी के प्रत्याशी नीतीश कुमार के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं. गिरिराज सिंह के बाद बीजेपी सांसद अश्विनी चौबे और आरके सिंह नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे.

बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह गुरुवार को पहुंचे थे, तो शुक्रवार को दूसरे फायर ब्रांड नेता अश्विनी चौबे भी हाजिरी लगाने पहुंचे. टिकट बंटवारे के समय यह चर्चा थी कि नीतीश कुमार हार्डकोर चेहरों पर अपनी आपत्ति जता रहे हैं, बावजूद बीजेपी ने फिर से उन सभी को मैदान में उतारा है. संभवत इसीलिए गिरिराज सिंह और अश्विनी चौबे के साथ आरके सिंह भी नीतीश कुमार से मिले और गिले-शिकवे दूर किए.

बीजेपी के ये नेता करते रहे हैं नीतीश कुमार की आलोचना
गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे और आरके सिंह केंद्र में मंत्री रहते हुए भी कई मौकों पर नीतीश कुमार पर निशाना साध चुके हैं. सासाराम के विधायक छेदी पासवान ने भी कई बार बिहार सरकार की खामियों को लेकर टिप्पणी की थी, लेकिन चारों बीजेपी के उम्मीदवार को आखिरकार मुख्यमंत्री के दरबार में हाजिरी लगानी पड़ी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी को दूर करने की कोशिश की.

नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे बीजेपी नेता

'नीतीश कुमार से चुनाव प्रचार में आने का आग्रह'
अश्विनी चौबे और आरके सिंह ने मुख्यमंत्री से मिलकर बाहर निकलने के बाद कहा कि एनडीए इंटैक्ट है और मुख्यमंत्री हमारे नेता हैं. हम लोगों ने उनसे चुनाव प्रचार में आने का आग्रह किया है. इन उम्मीदवारों ने दावा किया कि बिहार की सभी लोकसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों की जीत तय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details