बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश कुमार का झारखंड दौरा स्थगित, बोले अशोक चौधरी- 'अब 3 फरवरी को आएंगे मुख्यमंत्री' - Patna news

CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के झारखंड के दौरे को लेकर बड़ा अपडेट है. 21 जनवरी 2024 को होने वाला नीतीश का झारखंड दौरा स्थगित हो गया है. झारखंड के जेडीयू प्रदेश प्रभारी सह मंत्री अशोक चौधरी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि प्रशासन ने स्टेडियम नहीं दिया जिसके कारण अब 3 फरवरी को कार्यक्रम होगा.

नीतीश कुमार का झारखंड दौरा स्थगित
नीतीश कुमार का झारखंड दौरा स्थगित

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 12, 2024, 4:21 PM IST

नीतीश कुमार का झारखंड दौरा स्थगित

पटना:बिहार केमुख्यमंत्री नीतीश कुमारलोकसभा चुनाव 2024 के लिए झारखंड के रामगढ़ से 21 जनवरी को जन जागरण अभियान की शुरुआत करने वाले थे, लेकिन प्रशासन ने स्टेडियम नहीं दिया है. इसके कारण कार्यक्रम अभी स्थगित हो गया है. यह जानकारी बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने दी है.

नीतीश कुमार का झारखंड दौरा स्थगित: भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि 26 जनवरी के कारण प्रशासन ने जिस स्टेडियम में मुख्यमंत्री की रैली होने वाली थी, देने में असमर्थता जतायी है. उसके बदले दूसरा स्टेडियम प्रशासन की तरफ से दिया जा रहा था, लेकिन वह छोटा स्टेडियम था.

"सीएम नीतीश का 21 तारीख को झारखंड में कार्यक्रम था. क्षमता ज्यादा होने के चलते हम सिदो कान्हू स्टेडियम की मांग कर रहे थे. प्रशासन ने देने में असमर्थता जतायी. इसी कारण हम लोगों ने 21 जनवरी का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है."-अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री, बिहार

'3 फरवरी को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम'-अशोक चौधरी: अशोक चौधरी ने बताया कि अब 3 फरवरी को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम करने का फैसला लिया गया है. भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी जदयू झारखंड के प्रभारी भी हैं. इनके नेतृत्व में 21 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी हो रही थी.

सिदो कान्हू स्टेडियम की JDU ने की थी मांग: उसी स्थल पर जहां पहले तय किया गया था वहीं अब 3 फरवरी को रामगढ़ में ही मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होगा. नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत दिसंबर में ही उत्तर प्रदेश के बनारस से करने वाले थे, लेकिन वहां भी जदयू को स्थल नहीं मिला.

इससे पहले UP का दौरा भी करना पड़ा था रद्द: इसके कारण बनारस का कार्यक्रम भी मुख्यमंत्री का रद्द हो गया था. अब झारखंड के रामगढ़ में होने वाला कार्यक्रम भी फिलहाल स्थगित हो गया है. हालांकि 3 फरवरी को नीतीश कुमार का कार्यक्रम हो सकता है.

पढ़ें- Inside Story : नीतीश का JDU अध्यक्ष बनना, तेजस्वी का ऑस्ट्रेलिया दौरा रद्द होना, आखिर क्या है बिहार की सियासी केमेस्ट्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details