भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी पटना:4 जून को सुल्तानगंज-अगुवानी पुल गंगा में समा गया. इसके बाद से बीजेपी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला कर रही है और इंजीनियर मुख्यमंत्री नीतीश की इंजीनियरिंग को फेल बता रही है. शुक्रवार को इसपर भवन निर्माण विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने करारा जवाब दिया है.
पढ़ें-Bihar Bridge Collapse : 'नीतीश के विकास मॉडल में भ्रष्टाचार, बिहार में इंजीनियरिंग फेल'- सम्राट चौधरी
बोले मंत्री अशोक चौधरी- 'नीतीश के कार्यकाल में बहुत से पुल बने': मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि पुल की सीबीआई जांच की मांग की जा रही है, सरकार सक्षम है जांच करवा रही है. हालांकि अशोक चौधरी ने एसपी सिंगला कंपनी को ब्लैक लिस्टेड किए जाने के सवाल पर चुप्पी साध ली. उन्होंने विपक्ष को अपनी बात रखने का हक है, रख रही है.
"नीतीश कुमार के कार्यकाल में ये कोई पहला पुल नहीं बना है, कई पुल बने हैं. लगभग 300-400 पुल बनाए गए. इसके डिजाइन में डिफेक्ट था, जांच की जा रही है. मामले पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. भ्रष्टाचार पर जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है."-अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री, बिहार
'विपक्षी दलों की बैठक हर हाल में होकर रहेगी': 23 जून को बिहार में सभी दलों की बैठक होनी है. विपक्ष की बैठक पर भाजपा के द्वारा लगातार बयानबाजी की जा रही है कि 23 जून को विपक्षी पार्टियों की होने वाली बैठक नहीं होगी. बीजेपी लगातार यह दावा कर रही है कि इस बैठक में कोई भी विपक्षी पार्टी मौजूद नहीं होगी. बीजेपी के इस बयान पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि विपक्षी पार्टियां अपने तरीके से बयानबाजी करती हैं.
"23 जून को होने वाली आगामी बैठक निश्चित तौर पर होगी. इसका निष्कर्ष भी पॉजिटिव निकलेगा. 23 जून को सभी पार्टियों के लोग पटना पहुंचेंगे और बैठक सफल होगा."-अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री, बिहार
पीएम मोदी के बिहार दौरे पर प्रतिक्रिया: वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं, उनकी चार रैलियां बिहार में होनी है. इस पर उन्होंने कहा कि हर एक पॉलिटिकल पार्टी के नेता अपने पार्टी के प्रभाव को बढ़ाने के लिए हर एक राज का दौरा करते हैं. इसको कितना फायदा मिलेगा यह तो समय बताएगा. प्रधानमंत्री भी लगातार दौरा कर रहे हैं.