बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'PM बनने का हसीन सपना देख रहे हैं CM नीतीश', अश्विनी चौबे का तंज - Ashiwani Chaubey On Cm Nitish For JP In Patna

अश्विनी चौबे ने नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों के गोद में बैठकर जेपी की बात करनेवाले को आज के युवा पीढ़ी इतिहास के पन्नों से ही नाम मिटा देगी. इनके कारनामे से जेपी की आत्मा भी जवाब मांगेगी. पढे़ं पूरी खबर..

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे

By

Published : Oct 13, 2022, 2:26 PM IST

पटना:केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला (Minister Ashiwini Chaubey Attack On Nitish Kumar) है. पटना एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही पत्रकारों से बात करते हुए सांसद ने कहा कि जो भ्रष्टाचार की गंगोत्री में डूबकी लगा रहा हो, वह जेपी का अनुयायी कैसे हो सकता है. जिसने जेपी की आत्मा को रुलाया है, वह व्यक्ति कभी जेपी का अनुयायी नहीं बन सकता है. जिस बुनियाद को जेपी ने डाला था, उसे समाप्त कर दिया गया. उसके बाद कहा कि जिसने भी जेपी की आत्मा को रुलाया है. वे लोग बाद बोलते हैं कि वो जेपी के अनुयायी हैं.

पढ़ें- लालू नीतीश की डील के रास्ते में आ रहे थे सुधाकर सिंह! इस्तीफे से उठे कई सवाल

नीतीश कुमार पर बोला हमला: केंद्रीय मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी चौबे (Union Minister Ashiwami Chaubey) ने बताया कि नीतीश कुमार ने कहा था कि जेपी के असली अनुयायी सिर्फ हम हैं. इस मामले में अश्विनी चौबे ने कहा कि मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री भ्रष्टाचारियों की गोद और वंशवादियों की गोद में बैठे है. उससे बड़ा दोषी कौन हो सकता है. बिहार में दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दोनों सीटों पर बीजेपी भारी बहुमत से विजय प्राप्त करेगी. दोनों सीटों पर हम ही विजय हासिल करेंगे.





'नीतीश कुमार विवेकहीन'-अश्विनी: वहीं पत्रकारों के सवाल नीतीश कुमार लगातार अमित शाह पर हमलावर है. इसपर उन्होंने कहा कि "जब नाश मनुष्य पर छाता है पहले विवेक मर जाता है." इस बात को मैं बार-बार दोहराता हूं. नीतीश कुमार विवेकहीन हो गए हैं. इसलिए उन्हें कुछ भी दिखाई नहीं देता है. उनको केवल और केवल सत्ता का सुख चाहिए.

नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री उम्मीदवार को लेकर अश्विनी चौबे ने कहा मुंगेरीलाल के हसीन सपने नीतीश कुमार दिन में सपना रहे हैं. इसके पहले 2013 में भी सपना देखे थे और अब उनका सपना वह सोलह श्रृंगार करके बैठने वाला हो गया है. उनके पास कोई नहीं आने वाला है.

केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर नीतीश कुमार ने कहा था कि 20 साल से राजनीति कर रहे हैं. उनको क्या पता होगा जेपी के बारे में..? इस सवाल पर अश्विनी चौबे ने कहा कि उनको क्या पता कि अमित शाह लोहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह मालूम नहीं है. जेपी को आने वाला युवा शक्ति, छात्र शक्ति आने वाली पीढ़ी भ्रष्टाचारियों को नेस्तनाबूद कर देगी और इतिहास के पन्नों से ये लोग सदा के लिए मिट जाएंगे.

"मुंगेरीलाल के हसीन सपने नीतीश कुमार दिन में सपना रहे हैं. इसके पहले 2013 में भी सपना देखे थे और अब उनका सपना वह सोलह श्रृंगार करके बैठने वाला हो गया है. उनके पास कोई नहीं आने वाला है. जो भ्रष्टाचार की गंगोत्री में डूबकी लगा रहा हो, वह जेपी का अनुयायी कैसे हो सकता है. जिसने जेपी की आत्मा को रुलाया है, वह व्यक्ति कभी जेपी का अनुयायी नहीं बन सकता है".-. अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री

ये भी पढे़ं-'महागठबंधन का एक विकेट 'मेघनाथ' गिर गया है.. अभी दूसरा विकेट 'रावण' का गिरना बाकी है..'

ABOUT THE AUTHOR

...view details