पटना:केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला (Minister Ashiwini Chaubey Attack On Nitish Kumar) है. पटना एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही पत्रकारों से बात करते हुए सांसद ने कहा कि जो भ्रष्टाचार की गंगोत्री में डूबकी लगा रहा हो, वह जेपी का अनुयायी कैसे हो सकता है. जिसने जेपी की आत्मा को रुलाया है, वह व्यक्ति कभी जेपी का अनुयायी नहीं बन सकता है. जिस बुनियाद को जेपी ने डाला था, उसे समाप्त कर दिया गया. उसके बाद कहा कि जिसने भी जेपी की आत्मा को रुलाया है. वे लोग बाद बोलते हैं कि वो जेपी के अनुयायी हैं.
पढ़ें- लालू नीतीश की डील के रास्ते में आ रहे थे सुधाकर सिंह! इस्तीफे से उठे कई सवाल
नीतीश कुमार पर बोला हमला: केंद्रीय मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी चौबे (Union Minister Ashiwami Chaubey) ने बताया कि नीतीश कुमार ने कहा था कि जेपी के असली अनुयायी सिर्फ हम हैं. इस मामले में अश्विनी चौबे ने कहा कि मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री भ्रष्टाचारियों की गोद और वंशवादियों की गोद में बैठे है. उससे बड़ा दोषी कौन हो सकता है. बिहार में दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दोनों सीटों पर बीजेपी भारी बहुमत से विजय प्राप्त करेगी. दोनों सीटों पर हम ही विजय हासिल करेंगे.
'नीतीश कुमार विवेकहीन'-अश्विनी: वहीं पत्रकारों के सवाल नीतीश कुमार लगातार अमित शाह पर हमलावर है. इसपर उन्होंने कहा कि "जब नाश मनुष्य पर छाता है पहले विवेक मर जाता है." इस बात को मैं बार-बार दोहराता हूं. नीतीश कुमार विवेकहीन हो गए हैं. इसलिए उन्हें कुछ भी दिखाई नहीं देता है. उनको केवल और केवल सत्ता का सुख चाहिए.