पटना: बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ ने राज्यव्यापी प्रदर्शन किया. आशा कार्यकर्ताओं ने अपने घरों से और पीएचसी पर कोरोना नियमों का पालन करते हुए पोस्टर के जरिए अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखा.
आशा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाएं
बिहार राज्य हादसा कार्यकर्ता संघ के अध्यक्ष शशि यादव ने बताया कि कोरोना काल में भी आशा कार्यकर्ता अपनी जान की परवाह किए बिना ड्यूटी कर रही हैं. लेकिन उन्हें बेहतर दिहाड़ी और नहीं उनका कोई बीमा किया जा रहा है. जिससे आशा कार्यकर्ताओं का मनोबल लगातार गिर रहा है. सरकार को चाहिए कि ऐसी परिस्थिति में वह आशा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाएं ताकि वह और बेहतर तरीके से कार्य कर सकें. हमारी सरकार से मांग है कि कोरोना काल में ड्यूटी के लिए आशा कार्यकर्ताओं को दैनिक पांच सौ अथवा 10 हजार अतिरिक्त मासिक भुगतान किया जाए. साथ ही उन्हें 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा का लाभ भी दिया जाए.