पटना: बिहार में वार-पलटवार को दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance)और महागठबंधन नेताओं के बीच श्रेय लेने की होड़ लगी है. उद्घाटन और शिलान्यास पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं, भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक बार फिर थावे मंदिर और ट्रॉमा सेंटर को लेकर सवाल खड़े किए गए हैं.
पढ़ें-गोपालगंज में बोले तेजस्वी यादव, स्वास्थ्य विभाग अगले कुछ दिनों में डेढ़ लाख लोगों को देगा नौकरी
भाजपा नेता हुए हमलावर: बिहार में सरकार बदल चुकी है, महागठबंधन की सरकार अस्तित्व में है. सरकार बदलने के साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. उद्घाटन और शिलान्यास को लेकर भाजपा और महागठबंधन नेता आमने-सामने हैं. दरअसल ये विवाद स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को लेकर सुरंगा मेडिकल कॉलेज और ट्रामा सेंटर के लिए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की घोषणा के बाद देखने को मिल रहा है. तेजस्वी यादव ने थावे मंदिर के जीर्णोद्धार की घोषणा भी की जिसके बाद से भाजपा नेता हमलावर हो गए हैं.
"जिस मेडिकल कॉलेज और ट्रामा सेंटर का पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे जी ने घोषणा किया था और जिस थावे मंदिर के जीर्णोद्धार करने का ऐलान पूर्व मंत्री श्री नारायण प्रसाद जी ने किया था, उसका पुनः उपमुख्यमंत्री ने घोषणा किया है. यह अद्भुत घोषणा है, यह पहला मौका है जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकारी काम के लिए सड़क मार्ग से जा रहे हैं और उपमुख्यमंत्री उड़न खटोला से अपने गांव जा रहे हैं. मुख्यमंत्री की भूमिका बड़ा बाबू की तरह हो गई है, हद तो तब हो गई जब पोस्टरों से भी मुख्यमंत्री को गायब कर दिया गया."-अरविंद सिंह, भाजपा प्रवक्ता
पढ़ें-लालू यादव बोले- अमित शाह पगला गए हैं, बिहार के बाद 2024 में देश से भी साफ हो जायेंगे