बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JJP से BJP के गठबंधन पर बोले अरविंद निषाद- मजबूती के साथ चलेगी एनडीए की सरकार - NDA

अरविंद निषाद कहा कि हरियाणा में एक बार फिर से बीजेपी सरकार बना रही है. इस बार जेजेपी के साथ मिल कर सरकार बनाई है. हरियाणा में एनडीए सरकार पूरी मजबूती से चलेगी.

पटना

By

Published : Oct 27, 2019, 11:45 PM IST

पटना: देश में हाल ही में दो राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम बीजेपी के पक्ष में आई है. बीजेपी हरियाणा में जेजेपी के साथ सरकार बनाई है. इसको लेकर जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि बीजेपी कई राज्यों में गठबंधन सरकार चला रही है. जेजेपी के साथ आने से एनडीए और मजबूत होगा.

अरविंद निषाद ने कहा है कि हरियाणा में एक बार फिर से बीजेपी ने सरकार बनाई है. इस बार जेजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई है. हरियाणा में एनडीए सरकार पूरी मजबूती से चलेगी. एनडीए कुनबे में जेजेपी के रूप में एक और सहयोगी शामिल हो गया है. जेजेपी के शामिल होने से एनडीए को मजबूती मिलेगा. इससे एनडीए का विस्तार हुआ है.

जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद का बयान

हरियाणा में बीजेपी ने की गठबंधन
बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए थे. इसके परिणाम में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है. महाराष्ट्र में शिवसेना और हरियाणा में जेजेपी के साथ बीजेपी सरकार बनाई है. हरियाणा में पहली बार जेजेपी के साथ बीजेपी सरकार बनाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details