बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दर्द भरा VIDEO: पुत्र के लिए छठी मईया से विनती करती व्रती, अरविंद अकेला के इस गीत ने लोगों को रुलाया - ईटीवी भारत न्यूज

अपनी बेहतरीन गायिकी से लोगों का दिल जीतने वाले भोजपुरी के सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू एक और छठ गीत (Chhath geet 2022) लेकर आए हैं, जिसे सुनकर लोग कह रहे हैं- बहुत दर्द भरा सॉन्ग है, आखों में आसू आ गया.

बाझिन तिवई में  एक्ट्रेस आस्था सिंह
बाझिन तिवई में एक्ट्रेस आस्था सिंह

By

Published : Oct 24, 2022, 8:33 AM IST

Updated : Oct 24, 2022, 8:50 AM IST

भोजपुरी के सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू(Bhojpuri superstar Arvind Akela Kallu) एक के बाद एक बेहतरीन छठ गीत (Bhojpuri Chhath Geet) लेकर आ रहे हैं, जिले लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. अरविंद अकेला का एक दर्द भरा छठ गीत ‘बाझिन तिवई’ (Bajhin Tivai) रिलीज हुआ है. जिसे सुनकर आपकी आखों से आंसू जरूर आ जाएंगे. इस वीडियो सॉन्ग की कहानी एक शादीशुदा महिला की है, जिसे 7 साल से कोई औलाद नहीं है. लोगों के ताने से परेशान छठ व्रती छठ मईया से एक पुत्र की कामना करती है. महिला के इसी दर्द को अरविंद अकेला कल्लू ने अपनी आवाज में लोगों तक पहुंचाया है, जिसे काफी रिस्पांस मिल रहा है.

ये भी पढ़ेंःअरविंद अकेला कल्लू का छठ गीत 'करा तानी पहिला बरतिया' रिलीज, बेहद खास है इसका VIDEO

ये भोजपुरी गाना किरण म्यूजिक एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है. गाने के वीडियो में अरविंद काफी भावुक होकर गीत गा रहे हैं, इस छठ गीत में भोजपुरी एक्ट्रेस आस्था सिंह (Bhojpuri Actress Astha Singh) एक शादीशुदा महिला के रोल में नजर आ रही हैं, जिसको कोई औलाद नहीं है और उसको हर जगह से बाझिन कहकर दुत्कार दिया जाता है. वह पुत्र की प्राप्ती के लिए छठ पूजा करना चाहती हैं तो हर चीज उन्हें खुद ही खरीदना और तैयार करना पड़ता है. कोई उसकी मदद नहीं कर रहा है, किसी तरह से वो घाट पर जाकर छठ पूजा करती है और छठी मईया से पुत्र की कामना करती है.

छठ गीत बाझिन तिवई में एक्ट्रेस आस्था सिंह व अन्य

यूट्यूब पर यूजर ने की जमकर तारीफः भोजपुरी छठ गीत ‘बाझिन तिवई’ को अरविंद अकेला ने दर्द भरे आवाज में गाया है, जो लोगों को रोने पर मजबूर कर देगा. इसके लिरिक्स पंकज बसुधरी ने लिखे हैं और म्यूजिक रौशन सिंह ने दिया है. वीडियो को भोजपुरी एक्ट्रेस आस्था सिंह पर फिल्माया गया है. वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित हैं. वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिले हैं. जिसे हजारों लोगों ने लाईक भी किया है. एक यूजर ने इस गाने को सुनकर लिखा कि 'उस मां के कोटि-कोटि नमन है, जिसने ऐसे पुत्र को जन्म दिया जिनकी आवाज को लोग पूरी दुनिया पसंद करते हैं. वहीं, दूसरे ने लिखा है 'गाना सुन कर आख़ में आसू आ गया. बहुत दर्द भरा सांग है. फुल सपोर्ट करो भाई लोग', वहीं एक अन्य यूजर ने गाने की तारीफ करते हुए लिखा कि 'ऐसे ही गाने आने चाहिए छठ पर, क्योंकि ऐसे गीत अमर होते हैं और हमेशा बजेंगे.

छठ गीत बाझिन तिवई में एक्ट्रेस आस्था सिंह

बेहतरीन गायिकी के लिए जाने जाते हैं अरविंदःइससे पहले भोजपुरी एक्टर अरविंद अकेला कल्लू एक और वीडियो सॉन्ग सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया था. इसमें अरविंद अपनी को-एक्ट्रेस श्वेता महारा के साथ पहली बार छठ व्रत करते नजर आए थे. जिसमें वो छठी मईया से विनती भी कर रहे हैं कि पहली बार छठिया व्रतिया कर रहें कोई गलती हो तो माफ किजीएगा. इस गीत को भी लाखों लोगों ने पसंद किया है. आपको बता दें कि अरविंद अकेला कल्लू अपनी बेहतरीन गायिकी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए हैं. उनके हर गाने पर दर्शकों की ओर से ढेर सारा प्यार लुटाया जाता है. वहीं, अब छठ पर्व पर भी इस भोजपुरी स्टार के एक से बढ़कर गाने रिलीज हो रहे हैं. जो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं.

घाट जाते छठ व्रती
Last Updated : Oct 24, 2022, 8:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details