बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बैंक अकाउंट में मिला साइबर फ्रॉड का 1.54 करोड़, गिरफ्तार कर ले गई अरुणाचल प्रदेश पुलिस

अरुणाचल प्रदेश की पुलिस ने पटना के कंकड़बाग से संतोष कुमार को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि वह साइबर अपराधियों को अपना बैंक अकाउंट किराये पर देता था. पढ़ें पूरी खबर...

kankarbagh police station
कंकड़बाग थाना

By

Published : Sep 23, 2021, 11:45 AM IST

पटना: अरुणाचल प्रदेश की पुलिस (Arunachal Pradesh Police) ने पटना के कंकड़बाग से एक ऐसे खाताधारक को गिरफ्तार किया है, जिसके बैंक अकाउंट में साइबर अपराध (Cyber Crime) से जुटाये गए 1.54 करोड़ रुपये जमा थे. जालसाज मूल रूप से नालंदा जिले का रहने वाला है. उसे कंकड़बाग थाना (Kankarbagh Police Station) क्षेत्र के अशोक नगर के रोड नंबर 11 स्थित एक घर से पकड़ा गया.

यह भी पढ़ें-जिम ट्रेनर को गोली मारने के मामले में पुलिस ने डॉक्टर दंपत्ति को किया गिरफ्तार

दरअसल, पुलिस से बचने के लिए साइबर अपराधियों ने नया तरीका अपनाया है. साइबर अपराधी किराये पर बैंक खाता लेते हैं. उस खाते में साइबर फ्रॉड का पैसा ट्रांसफर करते हैं. इसके बाद खाताधारक को 10 फीसदी कमीशन देकर पैसा वापस ले लेते हैं. यह मामला प्रकाश में तब सामने आया जब साइबर अपराधियों को अपना खाता किराये पर देने वाले जालसाज संतोष कुमार को अरुणाचल प्रदेश की पुलिस ने कंकड़बाग थाने की पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया.

संतोष एक मकान में किराये पर रह रहा था. उसने मकान मालिक को जानकारी दी थी कि वह छोटा-मोटा काम करता है. संतोष मूल रूप से नालंदा जिले के नगरनौसा के महानंदपुर का रहने वाला है. कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि अरुणाचल प्रदेश की पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर चली गई है. संतोष के एक बैंक अकाउंट में 1.5 करोड़ और दूसरे बैंक अकाउंट में चार लाख रुपये मिले. संतोष के बैंक अकाउंट में ये पैसे साइबर अपराध के माध्यम से आये थे.

साइबर अपराधी कई अलग-अलग तरीकों से घटनाओं को अंजाम देकर इसके खाता में पैसे भेजते थे. इसके बाद संतोष पैसा साइबर अपराधियों तक नकद के रूप में पहुंचाता था. इसके बदले उसे 10 फीसदी कमीशन मिलता था. अगर एक लाख रुपये उसके खाता में आया तो दस हजार रुपये अपने पास रखकर उसे 90 हजार रुपये साइबर अपराधियों को देना होता था.

यह भी पढ़ें-कटिहार में CSP संचालक को गोली मारकर 3 लाख रुपये की लूट

नोट- किसी भी सहायता के लिए इन नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं- POLICE : 100, 18603456999, Kankarbagh Police- 0612-2352563, 9431822153

ABOUT THE AUTHOR

...view details