बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोली BJP- शत्रुघ्न पटना साहिब से ना लड़ें चुनाव, हो जाएगी जमानत जब्त - सांसद

अरूण सिन्हा का कहना है कि शत्रुघ्न चुनाव लड़ते हैं तो वे बुरी तरह असफल होंगे. बाजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की जमानत भी नहीं बच पाएगी.

अरूण कुमार सिन्हा, नेता, बीजेपी

By

Published : Mar 24, 2019, 6:16 PM IST

Updated : Mar 25, 2019, 9:26 AM IST

पटना: लोकसभा चुनावों के लिए एनडीए ने अपने सभी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. पटना साहिब के सांसद और एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट इस बार कट चुका है. उनकी जगह रविशंकर प्रसाद को यहां से टिकट दिया गया है. इस पर बीजेपी विधायक अरूण कुमार सिन्हाकाकहना है कि शत्रुघ्न सिन्हा यहां से चुनाव न लड़े, ये ही उनके लिए बेहतर रहेगा.

पटना साहिब से टिकट कटने के बाद भी शत्रुघ्न सिन्हा यहां से चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं. इस पर अरूण सिन्हा ने कहा कि शत्रुघ्न यहां से चुनाव लड़ते हैं तो वे वो बुरी तरह असफल होंगे. बाजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने वालेप्रत्याशियों की जमानत भी नहीं बच पाएगी.

अरूण कुमार सिन्हा, नेता, बीजेपी

बागी तेवर से खफा
अरुण कुमार ने कहा कि एक तो शत्रुघ्न सिन्हा जनता से मेलजोल नहीं रखते. उनकी अभिनेता वाली छवि से वे लोगों से दूरी बना कर रखते हैं. साथ ही 5 साल में उन्होंने सांसद के तौर पर कुछ खास काम नहीं किया. वहीं दूसरी तरफ वे पार्टी को लेकर, पीएम मोदी को लेकर जो बयान देते आ रहे हैं. ऐसे कोई दुश्मनी पार्टी भी नहीं देती है. वे और एनडीए उनके इस रवैये से काफी आहत हैं.

इसी कारण बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी है. साथ ही लोगों में भी नाराजगी है. अरुण सिन्हा का यह भी कहना था कि 2014 में भी उनके खिलाफ काफी नाराजगी थी, लेकिन बीजेपी वोट बैंक के कारण सिन्हा पटना साहिब से चुनाव जीत गए लेकिन इस बार स्थिति बदली हुई है.

Last Updated : Mar 25, 2019, 9:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details