बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Navaratra 2023 : पटना में जलेगा 70 फीट के रावण का पुतला, 65 फीट का मेघनाथ और 60 फीट का होगा कुंभकरण - 70 फीट का होगा रावण का पुतला

पटना में दुर्गा पूजा की धूम है. कल रविवार से कलश स्थापना से नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. 24 अक्टूबर को विजयदशमी के दिन रावण वध कार्यक्रम (Ravana Killing Program In Patna) होगा, जिसे लेकर दशहरा कमिटी के तरफ से रावण, मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला बनवाया जा रहा है.

पटना में जलेगा 70 फीट के रावण का पुतला
पटना में जलेगा 70 फीट के रावण का पुतला

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 16, 2023, 2:33 PM IST

पटनाः पूरे देश में दुर्गा पूजा का त्यौहार अपने-अपने तरीके से मनाया जाता है. बिहार में नवरात्र यानी दुर्गा पूजा का काफी महत्व है. 9 दिनों तक दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा होती है और उसके बाद 10 वें दिन रावण का पुतला दहन किया जाता है. पटना के गांधी मैदान में रावण, मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला कारीगरों द्वारा तैयार किया जा रहा है, कारिगर इसे आखिरी रूप देने में लगे हैं.

ये भी पढ़ेंःNavaratra 2023 : नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा, जानें नियम और पूजा विधि

70 फीट का होगा रावण का पुतलाः दशमी के दिन दशानंद और उसके भाई बेटे का पुतला दहन किया जाएगा. दशहरा कमिटी ट्रस्ट अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. हर साल कुछ अलग बनाया जाता है . इस बार भी 70 फीट का रावण, 65 फीट का मेघनाथ और 60 फीट का कुंभकरण का पुतला बनवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार के कारीगर द्वारा तैयार किया जा रहा है क्योंकि बिहार के कारीगरों के द्वारा ही पूरे देश में रावण वध का पुतला बनाया जाता है.

"बिहार के कारीगरों के सम्मान के लिए हम बिहारी होने के नाते बिहार के कारीगर से रावण मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला तैयार करवा रहे हैं. आतिशबाजी के लिए भी पूरी तैयारी कर ली गई है. कोलकाता से इको फ्रेंडली पटाखे मांगे गए हैं. 20 मिनट तक आतिशबाजी होगी"- अरुण कुमार, अध्यक्ष,दशहरा कमेटी ट्रस्ट

पटना में जलेगा 70 फीट के रावण का पुतला

समय से पहले पूरी हो जाएगी तैयारीः अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि समय से पहले हम लोग पूर्ण तैयारी कर लेंगे रावण, मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला गांधी मैदान के बीचो-बीच खड़ा किया जाएगा. पुतला को मजबूती के साथ बांधा जाएगा, जिससे की हवा में पुतला नहीं गिरेगी. जिला प्रशासन की तरफ से बैठक करके रावण वध की तैयारी पर चर्चा कर ली गई है. रावण वध कार्यक्रम को खास बनाने के लिए जगह-जगह पर गांधी मैदान में बड़ा बड़ा एलईडी स्क्रीन लगाया जाएगा.

गांधी मैदान में रामलीला का आयोजनः उन्होंने कहा कि रामलीला का आयोजन भी किया जाएगा. वृंदावन की टीम राम, लक्ष्मण, माता सीता और हनुमान जी के रूप में गांधी मैदान पहुंचेंगी. हनुमान जी के द्वारा लंका में आग लगाई जाएगी और उसके बाद श्रीराम के द्वारा रावण वध किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details