बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कला संस्कृति मंत्री का दावा, कोरोना काल में NDA सरकार ने किया बेहतर काम - pramod kumar on bjp public relation

गुरुवार से बीजेपी घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाने जा रही है. जिसमें पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बीजेपी सरकार के साल के कार्यों की उपलब्धियां गिनाएंगे.

patna
patna

By

Published : Jun 10, 2020, 10:57 PM IST

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियां जुट गई है. बीजेपी की ओर से 7 जून से ही डिजिटल रैली के माध्यम से गृह मंत्री अमित शाह संबोधित कर चुके हैं. अब 11 जून से बीजेपी घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाने जा रही है. जिसमें बीजेपी के कार्यकर्ता पार्टी की उपलब्धियों को जनता से वाकिफ कराएंगे. इसको लेकर कला संस्कृति विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि कोरोना काल में भी केंद्र सरकार ने अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 20 हजार करोड़ से ज्यादा का पैकेज दिया है.

प्रमोद कुमार ने कहा कि पीएम मोदी की ओर से सभी को पत्र भेजा गया है. जिसमें टास्क दिया गया है कि बूथ स्थर तक के लोगों को एनडीए सरकार के कार्यों की उपलब्धियों को बताएं और लोगों को जागरूक करें. उन्होंने आगे कहा कि इस काम में बीजेपी के सारे कार्यकर्ता और नेता जोर-शोर से लगे हैं. प्रमोद कुमार ने बताया कि इस अभियान का नाम विजय संकल्प अभियान है.

ईटीवी भारत संवाददाता की कला संस्कृति मंत्री से बातचीत

'भय और भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ रहा NDA'
कला संस्कृति विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि मोदी सरकार की पिछले एक साल के कार्यों को बूथ स्तर तक के लोगों तक पहुंचाना है. इसके अलावा बिहार सरकार और केंद्र सरकार की ओर से कोरोना में लिए गए एक्शन के बारे में लोगों से अवगत कराएंगे. उन्होंने आगे कहा कि लोगों को बताना है कि भय और भ्रष्टाचार की लड़ाई एनडीए लड़ रहा है. उसी को अंजाम तक पहुंचाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details