बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में मतगणना के इंतजाम पूरे, कल काउंटिंग शुरू होते ही आने लगेंगे रुझान - एएन कॉलेज में स्ट्रांग रूम

10 नवंबर को होने वाली मतगणना की प्रक्रिया सुबह 8:00 बजे से शुरू कर दी जाएगी, सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी. उसके बाद 8:30 बजे से ईवीएम मशीन में बंद वोटों की गिनती शुरू की जाएगी.

Bihar assembly elections 2020
Bihar assembly elections 2020

By

Published : Nov 9, 2020, 5:51 PM IST

Updated : Nov 14, 2020, 8:51 AM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. निर्वाचन आयोग ने पटना के एएन कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा चार स्तरों में बांट दी है. पहले चरण में कॉलेज मुख्य द्वार पर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पटना पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है, तो वहीं दूसरी ओर स्ट्रांग की सुरक्षा में केंद्रीय पुलिस बल के जवानों की तैनाती की गई है. पूरे मतगणना स्थल पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी के जरिए भी निगरानी की जा रही है.

देखें रिपोर्ट.

10 नवंबर को वोटों की गिनती के लिए राज्य भर में बनाए गए कुल 55 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. तो वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव के चुनाव समाप्ति के बाद कुल 38 जिलों में बनाए गए कुल 55 मतगणना केंद्रों पर रखे गए ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए राज्य भर में केंद्रीय सशस्त्र बलों की कुल 19 कंपनियां तैनात की गई है. इसके साथ ही विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 59 कंपनियों की तैनाती निर्वाचन आयोग के द्वारा की गई है.

'मतों की गिनती में हो सकती है देरी'
10 नवंबर को होने वाली मतगणना की प्रक्रिया सुबह 8:00 बजे से शुरू कर दी जाएगी, सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती की जाएगी और 8:30 बजे से ईवीएम मशीन में बंद वोटों की गिनती शुरू की जाएगी. पहले पूरे एन कॉलेज परिसर को सैनिटाइज किया जाएगा. पटना के एएन कॉलेज में चलने वाले मतगणना का कार्य कुल 50 राउंड में बांटा गया है. जानकारी यह भी है कि देर रात तक एएन कॉलेज में मतों की गिनती जारी रहने की संभावना है.

Last Updated : Nov 14, 2020, 8:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details