पटना:बिहार के राजधानी पटना के खगौल में बुधवार की देर रात दानापुर आर्मी स्कूल की शिक्षिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली (Army School Teacher Commits Suicide In Patna). इस घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गया. लोगों ने इसकी सूचना खगोल थाने और परिजनों को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं शव को देखने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. लड़की के घर वालों ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है.
यह भी पढ़ें -पूर्णिया में नाले का पानी बहाने के विवाद में पड़ोसी ने कर ली खुदकुशी, 4 पर नामजद FIR
भाई ने जीजा पर दहेज मांगने का लगाया आरोप: मृतक की पहचान दानापुर के आर्मी स्कूल की शिक्षिका 32 वर्षीय शालिनी तिवारी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि खगोल थाना क्षेत्र के मुंडेश्वरी अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 5 में बुधवार की देर रात बिहटा के राजपुर निवासी राहुल कुमार त्रिपाठी की पत्नी शालिनी तिवारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि शालिनी का पति राहुल कुमार एक प्राइवेट अस्पताल में लैब टेक्नीशियन का काम करता है. वहीं शालिनी का भाई शिवम ने अपने जीजा पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि बहन के पति और ससुराल वालों की ओर से बराबर एक लग्जरी कार की मांग की जा रही थी.