बांका: चांदन प्रखंड के सिलजोरी पंचायत स्थित कांवरिया पथ के किनारे यादोरायडीह गांव में एक आटा मिल से पुलिस ने दो पिस्टल बरामद किया है. पुलिस के पूछताछ में मिल मालिक मोहन यादव ने बताया कि मिल उसका बेटा चलाता है, जो रोज शाम को मिल बन्द कर घर चला जाता है. उसी का फायदा उठा कर कुछ लोगों ने उसे बदनाम करने का प्रयास किया है.
थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि उन्हें बुधवार सुबह किसी ने फोन पर यह जानकारी दी कि कांवरिया पथ पर मोहन यादव के आटा मिल में कुछ हथियार रखा हुआ है. इस सूचना पर वे अन्य पुलिस बलों के साथ मिल पर गए. जहां मिल चालक अपने घर पर था. उसे बुलाया गया और मिल की चाबी लेकर एसडीपीओ बेलहर को सूचना दी गई.
चाहरदीवारी के पास से दो पिस्टल बरामद
एसडीपीओ के आने के बाद मिल को खोल कर तलाशी ले गयी, जिसमें चाहरदीवारी के पास से दो पिस्टल बरामद किया गया. बाद में पूछताछ में मिल मालिक मोहन यादव ने ग्रामीण से उसका काफी दिनों से जमीन सम्बन्धी विवाद चल रहा है. इसलिए बदनाम करने का प्रयास किया गया है.
ये भी पढ़ें:मोतिहारी: लुटेरा गैंग के तीन अपराधी गिरफ्तार, हथियार और लूट के रुपये बरामद
दोषी पर होगी कार्रवाई
थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि दोनों पिस्टल को थाना लाकर मिल मालिक को भी बुलाया गया है. साथ ही कुछ ग्रामीणों से भी पूछताछ कर आगे की कोई की जाएगी. कोई निर्दोष नही फंसे, इसका ध्यान रखते हुए दोषी पर कार्रवाई जरूर की जाएगी.