बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Legislature Monsoon Session: 'मुर्दाबाद' शब्द के इस्तेमाल पर सभापति और नेता प्रतिपक्ष में बहस, BJP बोली- रूल बुक दिखाएं - ETv Bharat Bihar

बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र के दौरान विधानसभा के साथ-साथ विधान परिषद में भी विपक्ष सरकार पर हमलावर है. मंगलवार को सत्र के दूसरे दिन मुर्दाबाद शब्द के प्रयोग को लेकर बवाल देखने को मिला. आलम ये हुआ कि सम्राट चौधरी और देवेश ठाकुर के बीच जमकर बहस हुई.

बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र
बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र

By

Published : Jul 11, 2023, 3:20 PM IST

पटना:बिहार विधान परिषद में मंगलवार को रूलिंग और मुर्दाबाद शब्द का मामला गूंजा. जिस पर नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी और सभापति देवेश ठाकुर के बीच तीखी बहस भी हुई. दरअसल सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी के विधान पार्षदों ने शिक्षकों के मामले को उठाया. जिसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया. बीजेपी के सदस्य नारेबाजी करते हुए वेल में भी चले गए. बीजेपी का साथ निर्दलीय एमएलसी सच्चिदानंद राय ने भी दिया.

ये भी पढ़ें:Bihar Assembly Monsoon Session: बिहार विधानसभा में जमकर चलीं कुर्सियां, तेजस्वी का मांगा इस्तीफा

बिहार विधान परिषद में मुर्दाबाद शब्द के प्रयोग पर बवाल:सदन में बीजेपी के विधान पार्षदों ने नारेबाजी के दौरान मुर्दाबाद शब्द का प्रयोग किया, जिस पर सभापति ने आपत्ति की. सभापति का कहना था कि इस शब्द का प्रयोग सदन में नहीं किया जा सकता है. जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी का कहना था कि सभापति रूलिंग दिखाएं. सभापति ने हालांकि यह बातें सदन के स्थगित होने के बाद कही. इस दौरान सभापति खड़े थे और सम्राट चौधरी बीजेपी विधान पार्षदों के साथ वेल में खड़े थे.

बीजेपी ने की रूलिंग दिखाने की मांग:इस तीखी नोकझोंक में सबसे खास बात यह रही कि सभापति ने सदन के स्थगित होने के बाद वापस लौट कर वापस आए और उन्होंने सम्राट चौधरी को कहा कि ऐसे शब्द का प्रयोग सदन में नहीं कर सकते हैं. हालांकि सम्राट चौधरी का इस मसले पर कहना था कि सभापति रूलिंग दिखाएं. अगर रूलिंग में ऐसी बात होगी तो नहीं होगा. उनका यह भी कहना था कि अगर आज से पहले सदन में ऐसा नहीं हुआ होगा तो नहीं होगा.

शिक्षक नियुक्ति को लेकर सदन में हंगामा:ज्ञात हो कि सदन के शुरू होते ही बीजेपी पार्षदों ने नारेबाजी शुरू की. जिसके बाद संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि सीएम ने शिक्षकों के मामले को देखने की बात कही है. अगर इनको संतोष नहीं है तो इसका मतलब यह है कि इनलोगों को शिक्षकों से कोई हमदर्दी नहीं है. जिसके बाद सम्राट चौधरी का कहना था कि जब सरकार को शिक्षकों से हमदर्दी है, तो वह उनको अरेस्ट क्यों कर रही है?

ABOUT THE AUTHOR

...view details