बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर समेत कई शहरों की हवा बहुत खराब, बिहार में कई जगहों पर AQI 200 के पार - एयर क्वालिटी इंडेक्स में गिरावट

बिहार में कई जगहों पर एक्यूआई 200 के पार (AQI above 200 at many places in Bihar) पहुंच चुका है. जिस वजह से चिंता बढ़ गई है. विशेषज्ञों के मुताबिक वातावरण में प्रदूषण बढ़ने से सांस के मरीजों में एलर्जी की समस्या गंभीर रूप ले सकती है.

Bihar AQI Today
Bihar AQI Today

By

Published : Oct 19, 2022, 10:03 AM IST

पटना: राजधानी पटना समेत राज्य के कई जिलों में वायु गुणवत्ता में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. भागलपुर, गया, पूर्णिया, बेगूसराय, दरभंगा और मुजफ्फरपुर समेत कई अन्य शहरों में मंगलवार को भी एयर क्वालिटी इंडेक्स में गिरावट (Air Quality Index Down in Bihar) देखी गई है. दरअसल बिहार में मॉनसून अपनी वापसी कर चुका है लेकिन हवा में अभी भी नमी बनी हुई है और इसका असर राज्य के वातावरण पर दिखाई दे रहा है. वातावरण में नमी बढ़ने और धूल कण के कारण वायु में धूल कण की सघनता बढ़ने लगी है. जिसके कारण से वायु की गुणवत्ता तेजी से खराब हो रही है

ये भी पढ़ें: सावधान! देश का सबसे प्रदूषित शहर बना पटना.. और खराब हुई हवा, 426 तक पहुंचा AQI लेवल

बिहार में कई जगहों पर एक्यूआई 200 के पार:राजधानी पटना में मंगलवार को एक्यूआई 223 दर्ज किया गया, जो सामान्य से बहुत ज्यादा खराब स्थिति में है. प्रदूषण के मामले में सबसे बुरा हाल उत्तर बिहार के शहरों का है. मोतिहारी में एक्यूआई 110 और बेतिया में 209 दर्ज किया गया. इसके अलावा मुजफ्फरपुर में 110 और दरभंगा में भी एक्यूआई 187 है. अन्य प्रमुख शहरों में मुजफ्फरपुर- 110, भागलपुर - 194, गया- 116, पूर्णिया- 128, बेगूसराय- 250, समस्तीपुर- 175, हाजीपुर- 134, मोतिहारी- 110, गोपालगंज- 191, दरभंगा- 187 और बेतिया- 209 एक्यूआई दर्ज किया गया है.

कितना रहना चाहिए एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स?: एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स यानी एक्‍यूआइ का 50 से नीचे रहना अच्‍छा माना जाता है. 50 से 100 के बीच इसे संतोषजनक, 100 से 200 के बीच चिंताजनक, 200 से 300 के बीच खराब, 300 से 400 के बीच बहुत खराब और 400 से 500 के बीच खतरनाक माना जाता है. हालांकि यह पैमाने भारत में निर्धारित हैं.

ये भी पढ़ें: बक्सर में दमघोंटू है हवा.. AQI लेवल में दिल्ली और जयपुर को भी छोड़ा पीछे







ABOUT THE AUTHOR

...view details