बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: स्मार्ट सिटी के तहत मंदिरी नाला पर सड़क निर्माण को मिली मंजूरी

पटना स्‍मार्ट सिटी परियोजना (Patna Smart City Project) के अन्‍तर्गत मंदिरी नाला पर पथ निर्माण होगा. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि इसके निर्माण से नगरीय सुविधा में बढ़ोतरी होगी तथा बेली रोड से अशोक राजपथ में सम्‍पर्कता बढ़ेगी.

मंदिरी नाला पर सड़क निर्माण की मिली स्वीकृति
मंदिरी नाला पर सड़क निर्माण की मिली स्वीकृति

By

Published : Jul 6, 2021, 12:19 PM IST

पटना: पटना स्‍मार्ट सिटी परियोजना (Smart City Project) के अन्‍तर्गत 1289 मीटर लम्‍बे और 9 मीटर चौड़े मंदिरी नाले पर पथ निर्माण (Road Construction) होगा. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Minister Nitin Navin) ने पटना स्‍मार्ट सिटी परियोजना के अन्‍तर्गत इस नाले पर पथ निर्माण की योजना को स्‍वीकृति मिलने पर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) एवं उपमुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy Chief Minister Tarkishore Prasad) को धन्‍यवाद दिया है.

ये भी पढ़ें-इन शहरों को मिला ISCA के तहत स्मार्ट शहरों की सूची में स्थान

पथ निर्माण मंत्री ने बोर्ड के सदस्यों को दिया धन्यवाद
नितिन नवीन ने पटना स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव के पारित होने पर बोर्ड के सदस्यों को धन्यवाद दिया है. इसके निर्माण के उपरांत पटना शहर में स्वच्छता के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों में यह एक सार्थक प्रयास होगा.मंदिरी नाला पर पथ के निर्माण की कोशिश आज सफल हो रही है.

ये भी पढ़ें-पटना कैसे बनेगा स्मार्ट, जब 'अधिकारी मेयर की ही नहीं सुनते'

लाखों लोगों को मिलेगा लाभ
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि इस पथ के निर्माण से नगरीय सुविधा में बढ़ोतरी होगी तथा बेली रोड से अशोक राजपथ में सम्‍पर्कता बढ़ेगी. पथ में बेहतर लाइटिंग की व्यवस्था होगी. इसके दोनों तरफ आकर्षक सजावट की भी योजना है. इससे मंदिरी, छीना कोठी, छकन टोला, चकरम, गोलघर के लाखों लोगों को लाभ मिलेगा.

उन्होंने कहा कि यातायात की सुगमता हेतु सरकार प्रयासरत है. स्‍मार्ट सिटी के अन्‍तर्गत प्रस्‍तावित फुट ओवर ब्रिज के भी निर्माण हो जाने से पैदल यात्रियों को सुविधा होगी. नाला पर लंबे समय से सड़क निर्माण की चर्चा हो रही थी. इस पर काम भी शुरू हुआ था लेकिन बीच में ही रोक दिया गया. अब जाकर इस पर फिर से काम शुरू हो सकेगा.

ये भी पढ़ें-5 साल में 5 प्रोजेक्ट भी नहीं हुआ पूरा, कैसे स्मार्ट बनेगा पटना?

क्या है पूरा मामला
स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से 2017 में कई प्रोजेक्ट की घोषणा की गई. पहले फेज में 1017 करोड़ की योजनाओं की प्लानिंग की गई. इसमें रेलवे स्टेशन एरिया डेवलपमेंट, डच कैफे, स्मार्ट रोड नेटवर्क, लिटरेचर कैफे, जन सुविधा केंद्र, रोड कम ड्रेनेज (मंदिरी नाला बाकरगंज नाला) मधुबनी पेंटिंग, आईसीसीसी सहित कई प्रोजेक्ट को शामिल किया गया था. इसके लिए अलग-अलग बजट भी तैयार किया गया. केंद्र सरकार की तरफ से सभी योजनाओं के लिए राशि भी उपलब्ध की गई, लेकिन इन योजनाओं में जोड़ने, घटाने और कागजी कार्रवाई में ही स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने 5 साल लगा दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details