बिहार

bihar

ETV Bharat / state

16 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर नियुक्ति, पटना HC की अनुशंसा पर बिहार सरकार का फैसला - पटना का ताजा समाचार

बिहार सरकार की ओर से 16 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की (Additional District and Sessions Judge) अस्थाई रूप से नियुक्ति की गई है. पढे़ं पूरी खबर...

16 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर नियुक्ति,
16 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर नियुक्ति,

By

Published : Oct 2, 2021, 2:05 PM IST

पटना : बिहार सरकार की ओर से 16 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की (Additional District and Sessions Judge) अस्थाई रूप से नियुक्ति की गई है. पटना उच्च न्यायालय (Patna High Court) के अनुशंसा पर राज्य सरकार ने नियुक्तियां की है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. सभी को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किया गया है.

इसे भी पढ़ें : बिहार कैबिनेट की बैठक में 19 एजेंडे पर लगी मुहर, पटना में 31 मार्च तक ही चलेंगे डीजल ऑटो

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर जिन उम्मीदवारों की नियुक्ति हुई है. उनमें हैं- नई दिल्ली के दीपक कुमार, जम्मू कश्मीर के रणविजय सिंह, उत्तर प्रदेश के मनीष कुमार शुक्ला, सुदेश कुमार श्रीवास्तव लखनऊ, मनीष कुमार पटना,पीयूष कुमार दिल्ली, नर्मदेश्वर पांडेय उत्तर प्रदेश के नाम शामिल हैं.

इसके अलावे पवन कुमार उत्तर प्रदेश, निकिता आर चेन्नई, रंजीता कुमारी मध्यप्रदेश, रचना अग्रवाल दिल्ली, गौरव सिंह कैमूर, प्रमोद कुमार दिल्ली, पुष्पा कुमारी सालिमपुर अहरा पटना, सत्य नारायण लाल दिल्ली और ज्योति कुमारी पटना के नाम भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : तारापुर उपचुनाव: JDU के बाद RJD की बारी, जानिए कौन हो सकते हैं संभावित उम्मीदवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details