पटना:बिहार के प्रारंभिक स्कूलों (Primary School Of Bihar) में 3523 फिजिकल टीचर (Physical Teachers In Bihar) के नियुक्ति की अनुमति शिक्षा विभाग को सामान प्रशासन विभाग से मिल गई है. अब जल्द ही शिक्षा विभाग इसको लेकर एक संकल्प जारी करेगा और इसके तुरंत बाद बहाली का शेड्यूल (Teacher Recruitment Schedule 2021) भी जारी होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें- खुशखबरीः प्राइमरी स्कूलों में फिजिकल टीचर के पद पर नियुक्ति का रास्ता साफ
बता दें कि बिहार कैबिनेट पहले ही 8386 पदों पर शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के पद पर नियुक्ति के लिए मुहर लगा चुका है. राइट टू एजुकेशन के प्रावधान के मुताबिक ऐसे प्रारंभिक स्कूल जहां 100 से ज्यादा स्टूडेंट्स नामांकित हैं, वहां 1-1 फिजिकल टीचर की नियुक्ति होनी है.
ये भी पढ़ें-टीईटी उत्तीर्ण छात्रों ने की नियुक्ति पत्र की मांग, धरना पर डटे शिक्षक अभ्यर्थी
बिहार में 8386 पदों का सृजन (Physical Teachers Vacancies In Bihar) किया गया है और इन आवंटित पदों के हिसाब से पिछले दिनों जो पात्रता परीक्षा हुई थी, उसमें सिर्फ 3523 अभ्यर्थी सफल हो पाए थे. इसलिए फिलहाल स्कूलों में 3523 ही फिजिकल टीचर की नियुक्ति होगी. इसके अगले चरण में पात्रता परीक्षा पास करने वाले बाकी अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी.