पटना:पटना विश्वविद्यालय के सीनेट की विशेष बैठक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गिरीश कुमार चौधरी (VC Girish Kumar Choudhary) के नेतृत्व में संपन्न हुई. इस बैठक में विभिन्न विषयों के चयन समिति की अनुशंसा के आलोक में अतिथि शिक्षकों के नियुक्ति का अनुमोदन (Appointment Of Guest Teacher In Patna University) किया गया. कुल 13 विषयों में 143 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति होनी है. इन सभी चयनित शिक्षकों का विषय वार लिस्ट पटना विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें:पटना विवि ने यूनिवर्सिटी की 1953.6 स्क्वायर फीट जमीन पटना मेट्रो को देने की दी स्वीकृति
83 पुराने अतिथि शिक्षकों का नवीकरण:सभी चयनित अतिथि शिक्षकों को 1 जुलाई 2022 को अपना योगदान देने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही 83 पुराने अतिथि शिक्षकों का भी नवीकरण किया गया है. विश्वविद्यालय के कुलपति ने निर्देशित किया है कि सभी 226 अतिथि शिक्षक 1 जुलाई 2022 को अपना योगदान विश्वविद्यालय में दे दें और किसी कारणवश यदि वह योगदान 1 जुलाई तक नहीं देते हैं तो हर हाल में उन्हें 15 जुलाई 2022 तक अपना योगदान करना होगा. अन्यथा 15 जुलाई के बाद किसी भी हालत में वह योगदान नहीं दे पाएंगे, क्योंकि यदि किसी विषय में सीट खाली रह गया तो वेटिंग लिस्ट के उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी जाएगी.