बिहार

bihar

ETV Bharat / state

IPL Auction 2022: ईशान के बाद बिहार के एक और लाल की आईपीएल में इंट्री, अनुकूल रॉय को KKR ने खरीदा

बिहार के ईशान किशन के बाद अनुकूल रॉय भी आईपीएल ऑक्शन 2022 में खरीदे गए हैं. 20 लाख रुपये में केकेआर ने अनुकूल रॉय को अपनी टीम में शामिल किया (KKR bought Anukul Roy). इससे पहले ऑक्शन के पहले दिन 15.25 करोड़ में ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने खरीदा था. पढ़िये पूरी खबर.

अनुकूल रॉय को केकेआर ने खरीदा
अनुकूल रॉय को केकेआर ने खरीदा

By

Published : Feb 13, 2022, 8:51 PM IST

पटना:आईपीएल ऑक्शन 2022 (IPL Auction 2022) के पहले दिन बिहार के ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया. मुंबई इंडियंस ने ईशान को 15.25 करोड़ रुपए में खरीदा (Mumbai Indians bought Ishan Kishan). वहीं, ऑक्शन के दूसरे दिन बिहार के एक और लाल ने आईपीएल में अपनी जगह बनाई है. समस्तीपुर के रहने वाले अनुकूल रॉय को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया.

ये भी पढ़ें-IPL Auction 2022: कामयाबी पर ईशान किशन के माता पिता खुश, कहा- 'क्रिकेट पर रखें सारा फोकस'

केकेआर ने अनुकूल राय को 20 लाख रुपये में खरीदा. अबतक के हुए ऑक्शन में ईशान किशन इस आईपीएल में सबसे महंगे बिकने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं. बता दें कि अनुकूल रॉय का जन्म 1998 में बिहार के समस्तीपुर में हुआ. कहा जाता है कि अनुकूल को बचपन से ही क्रिकेट के प्रति दिलचस्पी थी. सोते-जागते उन्हें क्रिकेट ही दिखाई देता था. क्रिकेट के प्रति छोटे उम्र से ही उनका जुनून रहा है.

अनुकूल के पिता सुधाकर रॉय पेश से वकील हैं. उन्होंने अपने बेटे को निखारने में कोई कसर नहीं छोड़ी. समस्तीपुर शहर में स्थित पटेल मैदान में अनुकूल बचपन से ही प्रैक्टिस करते रहे हैं. अनुकूल रॉय को निखारने में स्थानीय कोच ब्रजेश झा का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है. समय के साथ अनुकूल रॉय 2012 में झारखंड के जमशेदपुर के सोनारी स्थित झारखंड क्रिकेट एकेडमी से जुड़ गए.

यहां पर खेलते हुए अनुकूल रॉय ने झारखंड अंडर-16 टीम के लिए करीब दो साल तक बेहतरीन प्रदर्शन किया. जिसके बाद वो झारखंड अंडर-19 टीम में शामिल हो गये. यहां उन्हें झारखंड अंडर-19 टीम का कप्तान बना दिया गया. अनुकूल का कारवां लगातार आगे बढ़ता गया और साल 2018 में उनका सलेक्शन अंडर-19 विश्वकप के लिए हो गया.

साल 2018 में न्यूजीलैंड में हुए अंडर 19 विश्वकप में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में खेलते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने सबसे ज्यादा 14 विकेट झटके थे. इसके बाद 2018 में हुए आईपीएल नीलामी में वो मुम्बई इंडियंस के साथ जुड़े. तब से वो मुंबई के साथ जुड़े हुए थे. बता दें कि अनुकूल रॉय घरेलू क्रिकेट में सक्रिय हैं. वह बांये हाथ के ऑलराउंडर हैं. उनके नाम 13 प्रथम श्रेणी का मैच, 27 ए श्रेणी का मैच, 26 टी-20 मैच खेले हैं. अब वो आईपीएल के इस सीजन में केकेआर के साथ नजर आएंगे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details