पटना : बिहार की राजधानी पटना में वायु की गुणवत्ता को बेहतर बनाए रखने के लिए नगर विकास विभाग के निर्देश पर पटना नगर निगम इन दिनों एंटी स्मोग गन का इस्तेमाल कर रहा है और वॉटर स्प्रिंकल करा रहा है. पटना नगर निगम के नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर ने सभी अंचल को निर्देश दिया है कि 2 शिफ्ट में इसे चलाया जाए. सुबह और शाम में 4 -4 घन्टे के लिए मशीनों को विशेष रूप से चलाया जाए. इसके बाद पटना की सड़कों पर लगातार वॉटर स्प्रिंकल हो रहा है.
एंटी स्मोग गन का किया जा रहा इस्तेमाल : पेड़, पौधों और सड़कों पर पानी के छिड़काव के लिए पटना नगर निगम मशीनों की सहायता ले रहा है. नगर निगम की ओर से प्रतिदिन 25 मशीनों से छिड़काव किया जा रहा है. जिनमें 12 एंटी स्मोग गन और 13 वाटर स्प्रिंकलर मशीन है. सभी अंचलों में मशीनें उपलब्ध करवाई गई है और इसके माध्यम से प्रतिदिन सड़कों की धुलाई की जा रही है.
"अभी के समय देखा जा रहा है कि मौसम बदलने के साथ धूल भरी हवा चल रही है. ऐसे में वायु में धूलकण की मात्रा को कम करने के लिए पटना नगर निगम द्वारा एन्टी स्मोग गन और वाटर स्प्रिंकलर से सड़कों पर लगातार पानी का छिड़काव किया जा रहा है. मशीनों द्वारा सड़क के किनारे लगे पेड़ पौधों पर विशेष रूप से पानी का छिड़काव किया जा रहा है, जिससे पेड़ पौधे पर भी धुलकण एकत्रित नहीं हो."-अनिमेश पराशर, नगर आयुक्त, पटना नगर निगम
सड़क किनारे के पेड़ पौधों पर हो रहा छिड़काव : नगर आयुक्त ने बताया कि शहर के प्रमुख सड़क नेहरू पथ, बोरिंग रोड, कंकड़बाग, पटना सिटी, राजेन्द्र नगर सहित कई सड़कों और गलियों में एंटी स्मोग गन चलाया जा रहा है. पटना नगर निगम क्षेत्र के प्रमुख सड़कों के साथ ऐसे जगहों पर विशेष रूप से पानी का छिड़काव किया जा रहा है. जहां हरियाली है. नेहरू पथ, ईको पार्क, मरीन ड्राइव आदि के पास ग्रीनरी के लिए मशीनों द्वारा पानी का छिड़काव किया जा रहा है.