पटना.बिहार में बर्ड फ्लू नहीं फैला है. राज्य की विभिन्न जिलों से लिए गए 600 सैंपल को कोलकाता स्थित प्रयोगशाला में भेजा गया था. सभी नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. पशुपालन विभाग के अनुसार पटना जू से भी पक्षियों के नमूने भेजे गये थे. उनकी भी रिपोर्ट निगेटिव आयी है.
पशु स्वास्थ्य और उत्पादन संस्थान के निदेशक डॉ. दिवाकर प्रसाद ने प्रेस रिलीज जारी कर सूचना दी है कि जनवरी 2021 में कुल 600 पक्षियों का सैंपल कोलकता के लेबोरेट्री भेजा गया था, जिसमे एक भी पक्षियों के सैंपल में बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं दिखे है. बता दे कि पक्षियों के मौत को लेकर विभाग पूरी तरह सतर्कता बरत रही है और सूचना देने के लिए एक टेलीफोन नंबर जारी की गई है.