बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीजेपी संगठन चुनाव के लिए सुरेश रूंगटा प्रभारी और अनिल शर्मा सह प्रभारी नियुक्त - अनिल शर्मा प्रभारी और सुरेश रूंगटा सह प्रभारी नियुक्त

आगामी बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर बीजेपी एक्शन मोड में आ गयी है. केन्द्रीय नेतृत्व ने संगठन चुनाव के लिए अनिल शर्मा को सह चुनाव प्रभारी और सुरेश रूंगटा को प्रभारी नियुक्त किया है.

प्रभारी अनिल शर्मा

By

Published : Aug 11, 2019, 6:09 PM IST

Updated : Aug 11, 2019, 8:23 PM IST

पटना: चुनाव को लेकर बीजेपी अपनी कमर कसने में जुट गई है. एक तरफ सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ संगठन के चुनाव की भी तैयारी शुरू हो गयी. पार्टी ने संगठन चुनाव के लिए अनिल शर्मा को सह प्रभारी और सुरेश रूंगटा को प्रभारी नियुक्त किया है.

संगठन सह चुनाव प्रभारी अनिल शर्मा

जिम्मेदारी का करेंगे निर्वहन: शर्मा
संगठन का चुनाव सह प्रभारी बनने के बाद अनिल शर्मा ने कहा कि पार्टी की तरफ से दी गई जिम्मेदारी का निर्वहन करूंगा. पार्टी ने चुनाव की जिम्मेदारी मुझे सौंपी है. जो जिम्मेवारी मुझे मिली है उसे कारगर ढंग से पूरा करूंगा. पार्टी नेतृत्व के विश्वास पर खरा उतरने की भरपूर कोशिश रहेगी.

नव नियुक्त सह चुनाव प्रभारी अनिल शर्मा

चुनाव के मद्देनजर पार्टी में संगठन चुनाव
गौरतलब है कि अगले साल बिहार में विधानसभा का चुनाव है. ऐसे में सदस्यता अभियान और संगठन चुनाव बीजेपी के लिए अहम है. पार्टी तेज तर्रार नेताओं को महत्वपूर्ण पदों पर चुनने की कवायद शुरू कर दी है. ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में मदद पहुंचा सके. वहीं, बीजेपी सदस्यता अभियान को बड़े स्तर पर चला रही है. पार्टी नेताओं ने दावा किया है कि लक्ष्य से अधिक सदस्य पार्टी के बनेंगे.

Last Updated : Aug 11, 2019, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details