चंडीगढ़ः हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने रविवार को घोषणा पत्र जारी किया है. पार्टी ने 32 पेज के घोषणा पत्र में खिलाड़ी, युवा, किसान और गरीब वर्ग को अहमियत देते हुए हर वर्ग का ख्याल रखा है. स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा पर अधिक जोर देने के लिए नई तकनीकी पर विचार करने की बात भी कही गई है. बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने बीजेपी द्वारा जारी घोषणा पत्र को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो भी काम हमने पिछले पांच सालों में किया है और आने वाले समय में करने वाले हैं उसको देखते हुए ये घोषणा पत्र तैयार किया गया है.
विकास है मुख्य मुद्दा- अनिल जैन
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बीजेपी हरियाणा के प्रभारी अनिल जैन ने कहा कि सर्वे भवंतु के सोच के साथ सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने अपना मेनिफेस्टो बनाया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ही सबसे पहले और प्रमुख है तो उनके विकास के लिए हमने इस मेनिफेस्टो को तैयार किया है. उन्होंने कहा कि इसलिए ही हमने इसका नाम म्हारे सपने का हरियाणा दिया है. अनिल जैन ने कहा कि इस घोषणा पत्र के साथ-साथ पार्टी केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा किए विकास कार्य को लेकर जनता के बीच उतरेगी.