बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़: आंगनबाड़ी सेविका की संदिग्ध अवस्था में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका  - आंगनबाड़ी सेविका की हत्या

बाढ़ में आंगनबाड़ी सेविका की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. इस मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

barh
आंगनबाड़ी सेविका की मौत

By

Published : Sep 24, 2020, 7:25 PM IST

पटना (बाढ़):अनुमंडल के सकसोहरा थाना क्षेत्र के अंदौली गांव में आंगनबाड़ी सेविका की संदिग्ध अवस्था में अंजू देवी की मौत हो गई. आंगनबाड़ी सेविका शाम को घर में सोई हुई थी. सुबह में बेटी ने फोन किया. फोन नहीं उठाने के कारण उनकी बेटी ने बगल के एक पड़ोसी को फोन किया.

मृत अवस्था में मिली सेविका
जिसके बाद दरवाजा खटखटाने के बाद भी उन्होंने दरवाजा नहीं खोला. जिसके बाद दरवाजा तोड़कर देखा गया तो, सेविका मृत अवस्था में पाई गई. मृतिका के मुंह से खून निकल रहा था. बता दें मृतिका के पति की मौत कई वर्ष पहले हो चुकी थी. मृतिका के दो बेटे हैं. एक जमशेदपुर में और दूसरा बाढ़ में रहकर पढ़ाई कर रहा है.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मृतिका घर में अकेली थी. वहीं परिजन अमित कुमार ने हत्या की आशंका जताई है. परिजनों ने थाने में लिखित आवेदन दिया. परिजनों की सूचना के बाद शव सकसोहरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. जिसके बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details