पटनाःआखिर बिहार के आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं का प्रदर्शन रंग लाया. लंबे समय तक पूरे बिहार में प्रदर्शन करने और पुलिस की लाठी खाने के बाद इनकी मांग पर बिहार सरकार ने मुहर लगा दी है. राजधानी पटना से लेकर बिहार के तमाम जिले में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने प्रदर्शन किया था.
शीतकालीन सत्र में उठा था मुद्दाः बता दें कि पिछले तीन महीनों से आंगनबाड़ी सेविका प्रदर्शन कर रही थी. सेविका-सहायिकाओं के समर्थन में कई राजनीति पार्टी भी आई, इसके बाद भी इनकी मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा था. बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी CPI के विधायक सेविकाओं की मांग के समर्थन में आए थे.
राज्यकर्मी का दर्जा की मांगः आंगनबाड़ी सेविकाओं ने राज्यकर्मी की दर्जा की मांग करते हुए 25000 रुपए मानदेय देने की मांग की थी. सेविकाओं का कहना था कि 24 घंटे काम करने के बावजूद 5900 रुपए मानदेय दिया जाता है. इस दौरान सेविकाओं ने सरकार पर वादा खिलाफी का भी आरोप लगाया था.