बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनंत सिंह का मास्टर स्ट्रोक, तेजस्वी की ना फिर भी पत्नी को बढ़ाया आगे

मुंगेर लोकसभा सीट से कांग्रेस का उम्मीदवार फाइनल हो गया है. मोकामा के निर्दलीय विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी मुंगेर से कांग्रेस की प्रत्याशी होंगी.

डिजाइन इमेज

By

Published : Mar 18, 2019, 8:11 AM IST

पटना: मुंगेर लोकसभा सीट शुरू से ही सुर्खियों रही है. लालू परिवार की ना के बावजूद बाहुबली अनंत सिंह लगातार यहां से दावा ठोक रहे थे. लालू परिवार किसी भी सूरत में अनंत सिंह को टिकट नहीं देना चाहता था. ऐसे में इसका काट निकालते हुए अनंत सिंह ने मास्टर स्ट्रोक खेला और अपनी पत्नी को आगे कर दिया.

कांग्रेस का उम्मीदवार फाइनल
मुंगेर लोकसभा सीट से कांग्रेस का उम्मीदवार फाइनल हो गया है. मोकामा के निर्दलीय विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी मुंगेर से कांग्रेस की प्रत्याशी होंगी. हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा बाकी है. इससे जहां एक ओर अनंत सिंह के विधायक की सीट बची रह गई, वहीं नीलम देवी को कांग्रेस और राजद का समर्थन मिल जाएगा.

'अनंत' प्रचार
विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक उनके चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है. अनंत सिंह को मुंगेर लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार माना जा रहा था. खुद अनंत सिंह ने कई मौकों पर कांग्रेस का टिकट मिलना शत-प्रतिशत सुनिश्चित बताया था. अनंत सिंह ने प्रचार अभियान भी छेड़ रखा था. कई जगहों पर उनका जनसंपर्क अभियान भी शुरू हो चुका है. कई जगहों पर उन्होंने लोगों से संपर्क भी साधा है.

पत्नी नीलम देवी होंगी प्रत्याशी
अब यह बात साफ हो गई है कि अनंत सिंह के बदले उनकी पत्नी नीलम देवी ही चुनाव लड़ेंगी. अनंत सिंह के नाम पर महागठबंधन के सबसे बड़े घटक दल राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव को घोर आपत्ति थी. तेजस्वी यादव ने अनंत सिंह की उम्मीदवारी का खुल्लम खुल्ला विरोध किया था. इसके बाद कांग्रेस ने अनंत सिंह के बदले उनकी पत्नी का नाम आगे किया. ताकि तेजस्वी के विरोध को शिथिल किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details