बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: 'ऑडियो टेस्ट' के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला पहुंचे बाहुबली विधायक अनंत सिंह - planning to kill contractor

गिरफ्तार अपराधियों के पास से बरामद मोबाइल से अनंत सिंह की कथित बातचीत की रिकॉर्डिंग बरामद हुई थी. इस रिकॉर्डिंग में ठेकेदार और उसके भाई की कथित तौर पर हत्या की साजिश रचने और उसके लिए अपराधियों को सुपारी देने संबंधी ब्योरा है.

अनंत सिंह (फाइल फोटो)

By

Published : Aug 1, 2019, 8:14 AM IST

Updated : Aug 1, 2019, 11:37 AM IST

पटना:मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह 'ऑडियो टेस्ट' के लिए पटना के विधि विज्ञान प्रयोगशाला पहुंच गए हैं. उन्हें बिहार पुलिस मुख्यालय के एफएसएल कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया था. अनंत सिंह को इसके लिए पहले ही नोटिस भेजा जा चुका था, साथ ही सोमवार रात उनके आवास पर भी नोटिस चस्पा किया गया था.

अनंत सिंह को नोटिस

ठेकेदार की हत्या की साजिश रचने का आरोप
दरअसल अनंत सिंह पर एक ठेकेदार और उसके भाई की हत्या की कथित साजिश रचने का आरोप है. बीते 14 जुलाई को पुलिस ने चार अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था. बताया जाता है कि ये लोग ठेकेदार भोला सिंह और उसके भाई मुकेश सिंह की हत्या के इरादे से पंडारक पहुंचे थे. इन्होंने पुलिस की कड़ी पूछताछ में अनंत सिंह का नाम लिया.

अनंत सिंह (फाइल फोटो)

अपराधियों से कथित बातचीत की रिकॉर्डिंग बरामद
गिरफ्तार अपराधियों के पास से बरामद मोबाइल से अनंत सिंह की कथित बातचीत की रिकॉर्डिंग बरामद हुई थी. इस रिकॉर्डिंग में ठेकेदार और उसके भाई की कथित तौर पर हत्या की साजिश रचने और उसके लिए अपराधियों को सुपारी देने संबंधी ब्योरा है. पुलिस ने इसी आधार पर विधायक को नोटिस जारी किया है.

अनंत सिंह (फाइल फोटो)

अनंत सिंह 3 बार रह चुके हैं विधायक
पटना सचिवालय और पंडारक थाने की पुलिस भी इस संबंध में एक माल रोड स्थित अनंत सिंह के आवास जाकर उनसे पूछताछ कर चुकी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक अनंत सिंह के खिलाफ पुलिस के पास पुख्ता सबूत मिल गए हैं, पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है. आपको बता दें कि अनंत सिंह मोकामा से तीन बार विधायक रह चुके हैं.

Last Updated : Aug 1, 2019, 11:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details