बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वायरल ऑडियो मामले में बुरे फंसे बाहुबली विधायक अनंत सिंह, FSL रिपोर्ट में मैच हुई आवाज - viral audio case

दरअसल 14 जुलाई को पंडारक थाना क्षेत्र में तीन शूटर्स भीड़ के हत्थे चढ़ गए थे. इन शूटर्स ने पुलिसिया पूछताछ में बताया था कि उन्हें अनंत सिंह ने भोला सिंह की हत्या के लिए भेजा था. उन दिनों इस मामले का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था.

अनंत सिंह की आवाज हुई मैच

By

Published : Sep 5, 2019, 1:47 PM IST

Updated : Sep 5, 2019, 3:17 PM IST

बाढ़/पटनाः वायरल ऑडियो मामले में मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती है. वॉयस रिकॉर्ड की एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद पंडारक पुलिस ने बाढ़ कोर्ट को सौंप दिया. कोर्ट में यह रिपोर्ट बंद लिफाफे में सौंपी गई. पुलिस का कहना है कि जांच में पायी गयी आवाज विधायक अनंत सिंह की ही है.

बाढ़ कोर्ट

पंडारक थाना के प्रभारी रमन वशिष्ट ने बंद लिफाफे में एफएसएल जांच रिपोर्ट बाढ़ कोर्ट में एसीजेएम कुमार माधवेंद्र को सौंपी. इससे पहले पटना पुलिस जांच रिपोर्ट आने के बाद एफएसएल डिपार्टमेंट पहुंची. जहां, पुलिस ने विधायक अनंत सिंह के आवाज की रिपोर्ट हासिल की. जिसके बाद बाढ़ कोर्ट में स्थानीय पुलिस ने बंद लिफाफे में एसीजेएम जांच रिपोर्ट सौंप दी.

बढ़ सकती है बाहुबली की मुश्किलें
मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. वायरल ऑडियो मामले में रिपोर्ट आने के बाद विधायक की मुश्किलें बढ़ सकती है. एफएसल रिपोर्ट के मुताबिक वायरल ऑडियो में आवाज बाहुबली विधायक की ही है. पटना ग्रामीण एपसी कांतेश मिश्रा का भी कहना है कि यह आवाज विधायक अनंत सिंह की है.

बाढ़ कोर्ट में एफएसएल रिपोर्ट जमा करने पहुंची पुलिस

1 अगस्त को अनंत सिंह ने दिया था सैंपल
गौरतलब है कि अनंत सिंह 1 अगस्त को पुलिस मुख्यालय पहुंचकर अपने आवाज का सैंपल दिया था. वायरल ऑडियो मामले में अनंत सिंह सहित 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था. एफआईआर दर्ज होने के कुछ दिन बाद लल्लू मुखिया के सरेंडर के बाद इस मामले में लल्लू मुखिया सहित छह लोग पकड़े जा चुके हैं, जबकि एक आरोपी विकास सिंह अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर है.

बढ़ सकती है अनंत सिंह की मुश्किल

वायरल ऑडियो में भोला सिंह की हत्या की थी योजना
गौरतलब है कि 14 जुलाई को पंडारक थाना क्षेत्र में तीन शूटर्स भीड़ के हत्थे चढ़ गए थे. भीड़ के हत्थे चढ़े शूटर्स ने पुलिसिया पूछताछ में बताया था कि उन्हें अनंत सिंह ने भोला सिंह की हत्या के लिए भेजा था. उन दिनों इस मामले का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था. जिसमें पंडारक के रहने वाले भोला सिंह की हत्या की योजना बनाई जा रही थी. इस मामले में बाहुबली विधायक का नाम उछलने के बाद पुलिस मुख्यालय में अपने आवाज का नमूना दिया था.

चार बार लिया गया था सैंपल का नमूना था
करीब 2 घंटे तक प्रयोगशाला में बैठे मजिस्ट्रेट और अधिकारियों ने अनंत सिंह की आवाज का सैंपल का नमूना चार बार लिया था. बाहर निकलते वक्त अनंत सिंह ने सरकार पर साजिश का आरोप लगाया था. अनंत सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों से किनारा करते हुए कहा था कि सारे आरोप बेबुनियाद हैं. साथ ही उन्होंने सूचना और जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार पर निशाना साधते हुए कहा यह सारा खेल उन्हीं के इशारे पर चल रहा है.

50 हजार का इनामी अपराधी है भोला सिंह
वहीं अनंत सिंह ने कहा अपने उपर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए कहा था कि कि भोला सिंह और उनके भाइयों को सरकार बॉडी गार्ड मुहैया करवाना चाहती है. इसलिए उन्हें इस मामले में फंसाया गया है. भोला सिंह खुद पुलिस के सामने 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी है उसे कोई क्या मारेगा.

जेल में बंद हैं विधायक अनंत सिंह
हालांकि बाहुबली विधायक अनंत सिंह फिलहाल बेऊर जेल में बंद हैं. विधायक अनंत सिंह के घर से पुलिस की छापेमारी में एके-47, हैंड ग्रेनेड सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद की गई थी. इस मामले में विधायक और केयर टेकर पर यूएपीए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में विधायक फिलहाल जेल में बंद हैं. पुलिस दो दिन की रिमांड पर लेकर विधायक से पूछताछ भी कर चुकी है.

Last Updated : Sep 5, 2019, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details