पटना: बाहुबली विधायक अनंत सिंह के घर पर पुलिस की कार्रवाई से प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. राजधानी में अनंत सिंह के समर्थक सड़कों पर उतर कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. रविवार को उनके समर्थकों ने प्रदर्शन करते हुए सीएम नीतीश कुमार के विरोध में नारे लगाए.
पटना: सड़कों पर उतरे बाहुबली विधायक अनंत सिंह के समर्थक, CM नीतीश के खिलाफ की नारेबाजी - CN Nitish Kumar
राजधानी के कारगिल चौक पर अनंत सिंह के समर्थकों ने नीतीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन किया. लेकिन पुलिस ने पुतला दहन करने की अनुमति नहीं दी.
मामला राजधानी के कारगिल चौक का है. यहां अनंत सिंह के समर्थकों ने सड़कों पर नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. अनंत सिंह के समर्थक कारगिल चौक पर नीतीश कुमार का पुतला दहन करने पहुंचे थे. लेकिन पुलिस ने समर्थकों को पुतला दहन करने की अनुमति नहीं दी.
पुलिस को बुलानी पड़ी अतिरिक्त बल
पुलिस के मना करने के बाद समर्थक आक्रोशित हो गए. उनको शांत कराने के लिए पुलिस को अतिरिक्त जवानों को बुलाना पड़ा. इसके बाद समर्थक वहां से बिना पुतला दहन किए लौट गए. हालांकि, पुलिस को स्थित नियंत्रण के लिअ बल प्रयोग नहीं करना पड़ा.