बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'अनंत सिंह को सरेंडर करना चाहिए और कोर्ट में अपनी बात रखनी चाहिए'

मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि जब अनंत सिंह पर कार्रवाई नहीं होती थी, तब विपक्ष कहता था कि कार्रवाई नहीं हुई. अब जब पुलिस एक्शन ले रही है, तो विपक्षी दल अनंत सिंह के समर्थन में आ गए हैं.

अनंत सिंह को सरेंडर करना चाहिए और कोर्ट में अपनी बात रखनी चाहिए - सुरेश शर्मा

By

Published : Aug 21, 2019, 1:12 PM IST

नयी दिल्ली/पटना :बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा है कि अनंत सिंह को कोर्ट में सरेंडर करना चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी बात रखनी चाहिए. भागने से काम नहीं चलेगा. अनंत सिंह भागते फिर रहे हैं. उससे पब्लिक और पुलिस को यही लग रहा है कि वह गलत काम किए हैं. उन्होंने कहा कि अपना वीडियो जारी करके जो बयान वह दे रहे हैं, वही बात उनको कोर्ट में आकर कहनी चाहिए.

अनंत सिंह मामले पर मंत्री सुरेश शर्मा का बयान

कहां से आया हथियार?
सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि अनंत सिंह के घर से हथियार बरामद हुआ है. इसलिए पता चलना चाहिए कि हथियार उनके घर में कहां से आया . उन्होंने कहा कि किसी के घर में हथियार मिलता है तो एफआईआर तो होगी ही. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब अनंत सिंह पर कार्रवाई नहीं होती थी, तब विपक्ष कहता था कि कार्रवाई नहीं हुई. अब जब पुलिस एक्शन ले रही है, तो विपक्षी अनंत सिंह के समर्थन में आ गए हैं.

सुरेश शर्मा, मंत्री, बिहार सरकार

'जानबूझकर फंसाया जा रहा है'
बता दें अनंत सिंह बार-बार कह रहे हैं कि उनको जानबूझकर फंसाया जा रहा है. उन्हें परेशान किया जा रहा है. वो अभी भी कह रहे हैं कि उनकी पत्नी जदयू के ललन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ी थी, इसलिए उनको फंसाने की साजिश हो रही है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अनंत सिंह ने कहा था कि जल्द ही वो सरेंडर कर देंगे. लेकिन उन्होंने अभी तक सरेंडर नहीं किया है.

अनंत सिंह की तलाश में पुलिस
मालूम हो कि पिछले दिनों गैर कानूनी हथियार रखने के आरोप में फंसे मोकामा विधायक अनंत सिंह की मुश्किल काफी बढ़ गई है. बाहुबली विधायक पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है. अनंत सिंह पर अनलॉफुल एक्टिविटी प्रिवेंशन एक्ट (UAPA) के तहत मामला दर्ज करने के बाद पुलिस विधायक को गिरफ्तार करने पटना स्थित आवास पहुंची थी. लेकिन, पुलिस के पहुंचने से पहले ही बाहुबली फरार हो चुके थे. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details