पटना: मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को पटना लाया गया. गो-एयर की विमान से अनंत सिंह को पुलिस पटना एयरपोर्ट लेकर आई. पुलिस मीडियाकर्मी को चकमा देकर विधायक को एयरपोर्ट के पीछे के रास्ते से ले गई. इस दौरान सुरक्षाबलों का खास ध्यान रखा गया. सुरक्षा को लकेर पुलिस की विशेष टीम अनंत सिंह को ले गई.
पटना: एयरपोर्ट पर होता रहा इंतजार, दूसरे गेट से अनंत सिंह को बाढ़ ले गई पुलिस - anant singh latest news
एयरपोर्ट पर मीडिया का हुजूम अनंत सिंह के इंतजार में था. पत्रकार एयरपोर्ट के मेन गेट पर अनंत सिंह का इंतजार कर रहे थे. लेकिन, पुलिस की चालाकी से विधायक को गुप्त तरीके से हैंगर गेट गेट से निकाला गया.
सुरक्षा का विशेष प्रबंध
बाहुबली विधायक अंनत सिंह के आगमन को लेकर पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी. वहीं, मीडिया के प्रवेश पर भी रोक लगा दिया गया था. एयरपोर्ट पर मीडिया का हुजूम अनंत सिंह के इंतजार में था. पत्रकार एयरपोर्ट के मेन गेट पर अनंत सिंह का इंतजार कर रहे थे. लेकिन, पुलिस की चालाकी से विधायक को गुप्त तरीके से हैंगर गेट गेट से निकाला गया.
छावनी में तब्दील में एयरपोर्ट
बता दें कि इस दौरान पूरे एयरपोर्ट को छावनी में तब्दील कर दिया गया था. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती कर दी गई थी. जिस कारण मीडिया की नजरों से बाहुबली विधायक अनंत सिंह बच निकलें. अब सवाल यह उठता है कि लोकतंत्र का चौथा खंभा होने के बावजूद मीडिया को दूर किया जा रहा है.