पटनाः बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन के बड़े बेटे चेतन आनंद (Chetan Anand wedding) अब बहुत जल्द घोड़ी चढेंगे. 3 मई को चेतन आनंद की शादी होने जा रही है. चेतन आनंद वर्तमान में शिवहर से आरजेडी के विधायक हैं. चेतन आनंद की होने वाली पत्नी आयुषी एमबीबीएस डॉक्टर है और अभी मेडिकल में ही पोस्टग्रेजुएट कर रही है. 3 मई को शादी से पहले पटना में रिंग सेरेमनी होगी, जिसमें कई दिग्गज शामिल हो सकते हैं. चेतन आनंद की शादी की घोषणा जेल जाने से पहले आनंद मोहन ने घोषणा कर दी थी.
आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद की सगाई का निमंत्रण पत्र यह भी पढ़ेंःAnand Mohan: आनंद मोहन की रिहाई पर संशय, सरकार के फैसले को चुनौती देने की तैयारी
आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद की सगाई का निमंत्रण पत्र सगाई की तैयारियांःबता दें कि आनंद मोहन के घर की शादी सुर्खियों में रहती है. अब चेतन आनंद की शादी को लेकर घर में खुशी का माहौल है. हाल ही में आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी हुई थी, जिसके चर्चे काफी हुए थे. अब बेटे की शादी राघोपुर निवासी आयुषी सिंह से होगी. चेतन आनंद की शादियों की तैयारी जोरों से चल रही है. एक तरफ गहनों की खरीदारी हो रही है तो दूसरी तरफ शादी की सगाई की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है.
आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद की सगाई का निमंत्रण पत्र देहरादून में होगी शादीः बता दें कि बाहुबली नेता आनंद मोहन सिंह की बेटी सुरभि आनंद मोहन की इसी साल फरवरी में शादी हुई थी. बेटी की शादी पटना के विश्वनाथ फार्म हाउस में हुई थी, लेकिन बेटे की शादी बिहार से बाहर करने का प्लान है. 24 अप्रैल को पटना में सगाई होगी और 3 मई को देहरादून में शादी होगी. बताते चलें कि आनंद मोहन 6 महीने में तीसरी बार पैरोल पर बाहर आए हैं 15 दिन के लिए बेटे चेतन आनंद की सगाई के लिए पैरोल पर हैं.
कई दिग्गज होंगे शामिलः उम्मीद है कि आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद की शादी में बिहार के दिग्गज नेता भी पहुंच सकते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ और कई लोगों के पहुंचने की सूचना है. पटना में होने वाले 24 तारीख की सगाई में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ साथ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ साथ महागठबंधन के नेता शामिल हो सकते हैं.