बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: नगर निगम के प्रमंडलीय आयुक्त के पद से हटाए गए आनंद किशोर - पटना में जलजमाव

पटना के प्रमंडलीय आयुक्त का प्रभार परिवहन सचिव संजय अग्रवाल को मिला. आनंद किशोर के अलावे नगर विकास के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद को भी हटा दिया गया.

आनंद किशोर

By

Published : Oct 16, 2019, 7:53 AM IST

पटना:राजधानी में हुए जलजमाव को लेकर नीतीश सरकार एक्शन में है. बिहार सरकार ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना कमिश्नर आनंद किशोर को उनके पद से हटा दिया है. इसके बदले उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. अब उनके जिम्मे नगर विकास विभाग के साथ पटना मेट्रो की जिम्मेवारी आई है.

पटना के प्रमंडलीय आयुक्त का प्रभार परिवहन सचिव संजय अग्रवाल को मिला. आनंद किशोर के अलावे नगर विकास के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद को भी हटा दिया गया. इन्हें भी दूसरे विभाग का दायित्व मिला है. बुडको के वरीय अधिकारियों को भी पद से हटा दिया गया.

संजय अग्रवाल होंगे नए प्रमंडलीय आयुक्त

बुडको और नगर निगम अधिकारियों पर कार्रवाई

बता दें कि बीते सोमवार को सीएम नीतीश कुमार ने पटना के नारकीय हालातों को लेकर घंटों तक बैठक की. बुडको के लगभग 11 वरिष्ठ अभियंताओं को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. साथ ही पटना नगर निगम के दो दर्जनों से अधिक अधिकारियों पर कार्रवाई की गई. वहीं, 8 आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है.

यह भी पढ़ें: पटना: गठित की गई उच्च स्तरीय कमेटी, एक महीने के अंदर सौंपेगी जलजमाव पर रिपोर्ट

इन अधिकारियों का हुआ तबादला:

  • आईएएस अधिकारियों पर हुई कार्रवाई
  • नगर विकास एवं आवास प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद हटाये गए
  • बुडको एमडी अमरेंद्र सिंह पर भी गिरी गाज
  • प्रदीप कुमार झा बने पीआरडी निदेशक
  • अमरेंद्र कुमार सिंह बने परिवहन प्रशासक
  • संजय अग्रवाल को पटना कमिश्नर का प्रभार
  • चंद्रशेखर बने बुडको एमडी
  • चैतन्य प्रसाद विज्ञान प्रावैधिकी के बने प्रधान सचिव, संसदीय कार्य के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार
  • हरजोत कौर को खान एवं भूतत्त्व के प्रधान सचिव, खनिज विकास निगम का एमडी का अतिरिक्त प्रभार
  • आईएएस आनन्द किशोर को अवार्ड, बनाए गए नगर विकास एवं आवास के सचिव. मिला बुडको एमडी का भी अतिरिक्त प्रभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details