बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अयोध्या-दरभंगा के बीच दौड़ेगी अमृत भारत ट्रेन, 30 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी दिखाएंगे झंडी - अयोध्या दरभंगा ट्रेन

Amrit Bharat Train: देश की पहली अमृत भारत ट्रेन दिल्ली से दरभंगा के बीच अयोध्या होते हुए चलेगी. पीएम मोदी 30 दिसंबर को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. अब मिथिला के लोग सीधे अयोध्या जा सकेंगे. पढ़ें पूरी खबर.

अमृत भारत एक्सप्रेस
अमृत भारत एक्सप्रेस

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 28, 2023, 9:27 PM IST

पटना:अगले साल जनवरी में अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है. जिसकी धूम पूरे देश में देखने को मिल रही है. राम मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगा. उस दिन यह अमृत भारतट्रेन अयोध्या से दरभंगाजाएगी. अब मिथिला के लोग सीधे अयोध्या जाकर राम के जन्म भूमि पहुंचकर दर्शन और पूजा कर सकेंगे और बिहार से अयोध्या और अयोध्या से बिहार सीधा कनेक्ट हो जाएगा.

पीएम मोदी ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा छह नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इनमें श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस,अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, कोयंबटूर-बैंगलोर कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस, मैंगलोर-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस,जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस और अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल है. वहीं दूसरा अमृत भारत ट्रेन मालदा टाउन-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु) अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल हैं.

अमृत भारत एक्सप्रेस का कोच

130 किलोमीटर प्रतिघंटे के रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन:केसरिया रंग की अमृत भारत एक्सप्रेस 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेगी. यह ट्रेन देश के कामगार और श्रमिकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है. इसका किराया भी सामान्य रखे जाने की संभावना है.इसके साथ ही यह ट्रेन गार्ड रूम में मॉनिटर के साथ लगेज रूम में सीसीटीवी, दिव्यांग व्यक्ति के लिए रैंप, अभिनव बाहरी रंग योजना, बेहतर और सौंदर्यपूर्ण मनभावन प्रकाश व्यवस्था आदि विशेषताओं से युक्त है.

अमृत भारत एक्सप्रेस का कोच

सीसीटीवी से लैस है पूरी ट्रेन:अमृत भारत ट्रेन के अंदरूनी हिस्से को भी विशेष रूप से तैयार किया गया है जिनमें फोल्डेबल स्नैक टेबल, उपयुक्त धारक के साथ मोबाइल चार्जर, फोल्डेबल बोतल धारक, सौंदर्य की दृष्टि से मनभावन और सुविधापूर्ण रूप से डिजाइन किया गया सीट और बर्थ, बेहतर सामान रैक, एरोसोल आधारित अग्निश्मन प्रणाली, रेडियम रोशनी फर्श पट्टी, खुलने योग्य दर्पण फ्रेम , सुरक्षित यात्रा के लिए सीसीटीवी से निगरानी, स्टैंडअलोन यात्री घोषणा और सार्वजनिक सूचना प्रणाली, गार्ड द्वारा संचालित पीए सिस्टम से युक्त है.

ये भी पढ़ें

पूर्व मध्य रेलवे को मिली देश की पहली अमृत भारत ट्रेन, सबसे पहले हाजीपुर के रेल ट्रैक पर दौड़ेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details