बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'नीतीश किसी के दबाव में नहीं, सिर्फ जुमलेबाजी करती है BJP'- ललन सिंह का अमित शाह पर पलटवार - ललन सिंह की प्रेस कांफ्रेंस

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार 5 नवंबर को बिहार दौरे पर मुजफ्फरपुर आए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में लालू यादव के दबाव में यादव और मुस्लिम की संख्या को बढ़ाकर और अति पिछड़ा को कम करके दिखाया गया. अमित शाह ने अपने भाषण में और भी कई आरोप लगाये. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अमित शाह के आरोपों का सिलसिलेवार तरीके से जवाब दिया. पढ़ें पूरी खबर..

ललन सिंह
ललन सिंह

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 5, 2023, 7:20 PM IST

Updated : Nov 5, 2023, 8:18 PM IST

ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू.

पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने रविवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बयान पर पलटवार किया है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अमित शाह ने मुजफ्फरपुर में कहा है कि बिहार में जो जातीय गणना हुई है उसकी रिपोर्ट गलत है. अगर बिहार की जाति आधारित गणना की रिपोर्ट गलत है तो आपने मंच से घोषणा क्यों नहीं कर दिया कि आप लोग दोबारा जातीय गणना करवाएंगे. इस रिपोर्ट को गलत साबित करेंगे.

"जातीय आधारित गणना करवाने के लिए बिहार विधानमंडल में 2 बार प्रस्ताव पारित हुआ. जदयू के 11 सांसद का प्रतिनिधि केंद्र सरकार से मिला. लेकिन आप लोग तैयार नहीं हुए. आप लोग बिहार सरकार में उस समय शामिल थे, दूसरी तरफ आप षडयंत्र करने में लगे थे. आप लोगों ने हाईकोर्ट में केस करवाया. जब वहां खारिज हो गया तो सुप्रीम कोर्ट ले गए."- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू

नीतीश से समझें सशक्तीकरण क्या होता हैः ललन सिंह ने कहा कि अगर केंद्र सरकार और अमित शाह को सशक्तीकरण के बारे में समझना है तो नीतीश कुमार से समझें. 2005 में मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार और 2006 में अति पिछड़े को पंचायती चुनाव में 20% आरक्षण दिया. महिलाओं को 50% आरक्षण देकर सशक्त बनाया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं को सभी सरकारी सेवाओं में 35% का आरक्षण दिया है. आप लोग किस आधार पर सशक्तीकरण और महिला सशक्तीकरण की बात करते हैं.

सिर्फ जुमले बाजी करते हैंः ललन सिंह ने कहा कि आप लोगों ने महिला आरक्षण बिल लाया, लेकिन वह भी कब से लागू होगा और आरक्षण कब दिया जाएगा इसका डेट नहीं दिया गया. 2014 में 2 करोड़ प्रतिवर्ष नौकरी का झांसा देकर, देश की जनता के खाते में 10 -15 लख रुपए भेजने का वादा किया लेकिन सब कुछ सिर्फ एक सब्जबाग ही बनकर रह गया. ललन सिंह ने कहा कि जब मुजफ्फरपुर में आप जनता को संबोधित कर रहे थे उस समय आपको बोलना चाहिए था कि हम लोग चुनाव के समय से सिर्फ जुमलेबाजी करते हैं. जुमला बाजी के लिए अपने माफी भी नहीं मांगी. प्रधानमंत्री घोषणा करते हैं और आप उसे जुमला बता देते हैं.

बिहार में नौकरी देकर इतिहास रचाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में 20 लाख नौकरी देने की बात कही और बिहार में नौकरी दे भी रहे हैं. ललन सिंह ने कहा कि देश में बिहार इकलौता राज्य है जो एक बार में 1 लाख 20 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र देकर इतिहास रचने का काम किया है. बिहार की जनता अब बीजेपी को जान चुकी है कि आप लोग बोलते कुछ और करते कुछ हैं.

बीजेपी पर पार्टी कमजोर करने के आरोपः अमित शाह ने मुजफ्फरपुर में कहा था कि नीतीश कुमार ने बिहार में जनाधार का अपमान किया है. इस पर ललन सिंह ने कहा कि 2005 में जो चुनाव हुआ था तो बिहार में सबसे ज्यादा सीट कौन लाया था. ललन सिंह ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि गठबंधन में रहते हुए हमारी पार्टी को कमजोर करने के लिए हमारे ही पार्टी के नेता को मिलाकर षडयंत्र रचते रहे. आरसीपी सिंह पर हमला करते हुए ललन सिंह ने कहा कि जिस पर हमारे नेता नीतीश कुमार ने भरोसा जताया, इस नेता को बीजेपी ने प्रलोभन देकर अपने साथ मिलाकर हमारी पार्टी को कमजोर कर हराने का काम किया है.

बिहार गैंगवार वाल राज्य तो मणिपुरः ललन सिंह ने कहा कि बिहार को गैंगवार वाला राज्य बताते हैं तो मणिपुर पर वह क्या बोलेंगे. ललन सिंह ने कहा कि मणिपुर की घटना ने पूरे देश को विश्व के सामने शर्मसार किया है. मुफ्त राशन देने पर ललन सिंह ने कहा कि वह क्या अपने घर से दे रहे हैं. यह यूपीए सरकार में फूड सिक्योरिटी एक्ट बना था जिसमें कोर्ट ने कहा था कि अगर एफसीआई का अनाज सड़ रहा है तो उसे गरीबों में बांटा जाए.

भाजपा ने पीठ में छुरा घोंपाः बीजेपी और अमित शाह पर धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप लगाते हुए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि ये लोग आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार में शून्य पर आउट होंगे. बीजेपी बिहार में कमजोर है इसकी वजह से नीतीश कुमार ने गठबंधन धर्म निभाते हुए उनको अपने कंधे पर उठाकर साथ चलाया. लेकिन भाजपा ने हमेशा नीतीश कुमार के पीठ में छुरा घोंपने का काम किया. अरुणाचल प्रदेश में हमारे छह विधायकों को तोड़कर अपनी पार्टी में शामिल कराया.

नीतीश पर किसी का दबाव नहींः ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार पर लालू यादव या किसी का भी कोई दबाव नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पलटू राम कहकर संबोधित किये जाने पर ललन सिंह ने कहा कि समय बताया कि कौन पलटू राम है.

ये भी पढ़ेंः 'बिहार में जातीय गणना में गलत हुआ है तो पूरे देश में करा लें', तेजस्वी यादव का अमित शाह को जवाब

ये भी पढ़ेंः Amit Shah Bihar Visit: 'एक बार नहीं 11 बार बिहार आएं क्या फर्क पड़ता है', मंत्री सुमित सिंह का हमला

ये भी पढ़ेंः Mukesh Sahani News: BJP के झांसे में नहीं आएगी बिहार की जनता, अमित शाह के बिहार दौरे पर मुकेश सहनी का तंज

ये भी पढ़ेंः RJD On Amit Shah: 'अमित शाह के चेहरे पर खौफ था, लालू-नीतीश के गठबंधन से परेशान हैं वो'

Last Updated : Nov 5, 2023, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details