बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अमन राज ने इंटर के परीक्षा में साइंस में पाया दूसरा स्थान, IAS बनने की चाहत

बिहार बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट घोषित हो चुका है. पटना के अमन राज ने साइंस में बिहार में दूसरा स्थान पाया है. अमन की इस उपलब्धि को लेकर परिजन काफी खुश हैं.

टॉपर अमन राज
टॉपर अमन राज

By

Published : Mar 27, 2021, 8:15 AM IST

पटना: बाढ़ के पंचशील नगर निवासी अमन राज ने इंटरमीडिएट परीक्षा में साइंस में बिहार में दूसरा स्थान पाया है. अमन राज के पिता अनिल कुमार सिन्हा सैयद निहाल कॉलेज में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं. माता रेखा सिन्हा शरहन के स्कूल में शिक्षिका हैं.

टॉपर अमन राज के माता-पिता.

इसे भी पढ़ें:औरंगाबाद की सुगंधा बनी इंटर कॉमर्स टॉपर, पिता बोले- बेटी बनना चाहती है CA

भाई-बहनों में सबसे छोटा
बता दें कि दो बहनों और एक भाई में अमन राज सबसे छोटा है. उसकी बड़ी बहन अलका कुमारी पोस्ट ऑफिस में काम करती है. वहीं छोटी बहन साइंस से स्नातक कर रही है. अमन राज के पिता ने कहा कि वह बाढ़ में ही रहकर पढ़ाई करता है. प्राथमिक स्कूल की शिक्षा सरहन से प्राप्त की है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:सोनाली तुम पर नाज है: पिता लगाते हैं ठेला, बेटी साइंस टॉपर

10 से 12 घंटे करता था पढ़ाई
अमन राज ने हाई स्कूल में मैट्रिक पछीयारी मलाही हाई स्कूल से किया है. वहीं इंटर की परीक्षा सैयद निहाल हसन कॉलेज से दिया. अमन राज दिन में लगभग 10 से 12 घंटे पढ़ाई करता था. अमन राज बड़ा होकर आईआईटी की परीक्षा पास करना चाहता है. उसके बाद वह आईएएस बनना चाहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details